UP : 22 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है ऐसी सुविधा, जानिए पूरी जानकारी

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

UP : 22 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है ऐसी सुविधा, जानिए पूरी जानकारी

UP : 22 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है ऐसी सुविधा, जानिए पूरी जानकारी


UP | । इस महीने से 22 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के परिवारों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने जा रही है। सीएम योगी जल्द ही इसकी शुरुआत करेंगे। ऐसे में लाभ पाने वालों की संख्या तकरीबन एक करोड़ होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। योजना के शुभारंभ के लिए बस मुख्यमंत्री की हरी झंडी का इंतजार है

 जनवरी में राज्य कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी। मगर इसको लागू करने से पहले ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने सौ दिन के एजेंडे में शामिल किया गया है। सभी कर्मचारियों का स्टेट हेल्थ कार्ड बनेगा, जिसकी मदद से कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। नई व्यवस्था से राज्य कर्मचारी और पेंशनर या उनके परिवारीजन निजी अस्पतालों में भी पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे। वहीं सरकारी संस्थानों में खर्च की कोई समय सीमा नहीं होगी। इसके अलावा सरकार पहले भुगतान करके रिंबर्समेंट लेने की पुरानी व्यवस्था भी खत्म नहीं करेगी

Around The Web

Uttar Pradesh

National