यूपी की ‘रिवॉल्वर रानी’ प्रियंका मिश्रा बनीं सोशल मीडिया सनसनी

  1. Home
  2. Entertainment

यूपी की ‘रिवॉल्वर रानी’ प्रियंका मिश्रा बनीं सोशल मीडिया सनसनी

यूपी की ‘रिवॉल्वर रानी’ प्रियंका मिश्रा बनीं सोशल मीडिया सनसनी


कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा थाना एमएम गेट में तैनात थीं. तभी उन्होंने एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह रिवॉल्वर के साथ नजर आई थीं. इस वीडियो को लेकर खूब बवाल मचा था, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था.सोशल मीडिया पर प्रियंका मिश्रा को लोगों की आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. इससे आहत होकर उन्होंने 31 अगस्त को आगरा के एसएसपी मुनिराज जी. को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. पिछले रविवार को एसएसपी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और बाद में उन्हें प्रशिक्षण लेने में खर्च पैसे की वापसी के लिए नोटिस जारी किया गया था |नोटिस मिलते ही प्रियंका मिश्रा ने विभाग में 1.52 लाख रुपये और किट जमा कर दी. कांस्टेबल के पद से इस्तीफा देने के बाद प्रियंका मिश्रा की फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. जिस समय प्रियंका ने वीडियो बनाया था, उस समय उनके इंस्टाग्राम फॉलोवर की संख्या तकरीबन 1500 थी, जिसमें अब जबरदस्त इजाफा हुआ है |अब प्रियंका के फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो गई है. लिहाजा ये कहना गलत नहीं होगा कि धीरे-धीरे प्रियंका सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बनती जा रही हैं. ‘रिवॉल्वर रानी’ अपने वायरल वीडियो में यह कहते हुए नजर आई थीं, ‘हरियाणा और पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं. आओ कभी उत्तर प्रदेश, रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं. न गुंडई पर गाना बनाते हैं, न गाड़ी पर जाट गुज्जर लिखाते हैं…’

Around The Web

Uttar Pradesh

National