गांव खंदराई में दूसरे ठेके से शराब खरीदने पर चाचा-भतीजा पर करवाया हमला

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गांव खंदराई में दूसरे ठेके से शराब खरीदने पर चाचा-भतीजा पर करवाया हमला

गांव खंदराई में दूसरे ठेके से शराब खरीदने पर चाचा-भतीजा पर करवाया हमला


गोहाना:
 गांव खंदराई में चाचा-भतीजा पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। भतीजे का आरोप है कि उसने पिता के लिए दूसरे ठेके से शराब खरीदी, जिस पर गांव के ठेके वाले ठेकेदार पर उन पर हमला करवा दिया। चाचा व भतीजा को नागरिक अस्पताल गोहाना से प्राथमिक उपचार के बाद बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल रेफर कर दिया। शहर थाना गोहाना में पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
 गांव खंदराई के पंकज ने पुलिस को शिकायत दी कि वह अपने पिता अजायब सिंह के लिए ठेके से शराब की बोतल लेने जा रहा था। रास्ते में पंकज को उसके चाचा बिरजू मिले गए और उसे भी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। दोनों गांव में ठेके पर पहुंचे तो ठेकेदार मोनू ने उनको देसी शराब की बोतल का भाव 150 रुपये बताया। पंकज ने कहा कि मुंडलाना खंड के बीडीपीओ कार्यालय के निकट ठेके पर 130 रुपये में बोतल दी जाती है। चाचा व भतीजा वहां से चलने लगे तो मोनू ने उनको देख लेने की धमकी दी। उन्होंने दूसरे ठेके से 260 रुपये में दो बोतल खरीदी और घर के लिए चल पड़े। रास्ते में स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों ने उन्हें रोक दिया। पंकज का आरोप है कि कार में आए युवकों ने उसे और उसके चाचा बिरजू को राड व डंडों से पीटा। पंकज ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मोनू ने उन पर हमला करवाया। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National