रोहतक में अनोखी शादी ! बारात बारिश में पहुंची दुल्हन के द्वार

  1. Home
  2. HARYANA

रोहतक में अनोखी शादी ! बारात बारिश में पहुंची दुल्हन के द्वार

रोहतक में अनोखी शादी ! बारात बारिश में पहुंची दुल्हन के द्वार


रोहतक।जब किसी की शादी होती है तो उन लम्हों को जिंदगी भर याद रखा जाता है और अगर कुछ ऐसा हो जाए की शादी का डांस और घोड़ी पर दूल्हा पानी से ही गुजरते नजर आए तो ये सीन ता-उम्र याद रहने वालो में से एक बन जाता है। ऐसा ही नजारा रोहतक में देखने को मिला। जहां छोटू राम चौक के पास एक दूल्हा घोड़ी पर सवार था आगे-आगे ढोल बज रहा था और उसके साथी नाच रहे थे वैसे तो यह आम होता है लेकिन जब यह सारा नजारा बारिश में सड़क पर जमा हुए पानी के बीच हो तो खास बन जाता है। 
कलानौर के रहने वाले नवीन की शादी दुर्गा कॉलोनी की लड़की से होनी है। लड़की वालों ने शादी को यादगार बनाने के लिए छोटू राम चौक के पास एक बैंकट हॉल बुक किया। लेकिन शायद उन्हें यह नहीं पता था कि रोहतक शहर की पानी की निकासी की व्यवस्था बद से बदतर है और खासकर छोटू राम चौक, शांत मई क्षेत्र में तो हाल बुरा हो जाता है। दूल्हा नवीन जब अपनी दुल्हन को लेने के लिए घोड़ी पर सवार होकर बैंक्विट हॉल की तरफ चला, तो सड़क पर पानी ही पानी था। लेकिन शादी है दुल्हन लकने जाना तो पड़ेगा। इसलिए घोड़ी पर सवार होकर नवीन गाजे बाजे के साथ पानी से ही निकलकर बैंक्वेट हाल तक पहुंचा। दोस्त भी अपने दोस्त की शादी की खुशी में पानी के बीच ही नाचते नजर आए।
अब सवाल यह उठता है किस शहर के बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है और करोड़ों रुपए खर्च भी किए जाते लेकिन हालात ज्यों के त्यों हैं शहर में जलभराव की स्थिति काफी बदतर है हालांकि रोहतक के जिला उपायुक्त कई बार यह कह चुके हैं की अगर पानी की निकासी नहीं हुई या मेनहोल खुले मिले तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
वही रोहतक सहर मे बारिश होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज बारिश के पानी में ही दूल्हे को घोड़ी पर  अपनी बारात निकाली पड़ी और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ,दूल्हे की फॅमिली ने जलभराव के लिए प्रसासन को जिमेदार बताया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल के मुख्यमंत्री यही से है फिर भी सहरवासियो को जलभराव की समस्या से गुजरना पड़ रहा है 

Around The Web

Uttar Pradesh

National