गोहाना में सेक्टर सात में अवैध कब्जे हटाने पर हंगामा, जेसीबी के सामने अड़ी महिलाएं

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

गोहाना में सेक्टर सात में अवैध कब्जे हटाने पर हंगामा, जेसीबी के सामने अड़ी महिलाएं

गोहाना में सेक्टर सात में अवैध कब्जे हटाने पर हंगामा, जेसीबी के सामने अड़ी महिलाएं


 गोहाना:


 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के सहयोग से शहर में सेक्टर सात में अवैध कब्जे हटवाए। अवैध कब्जे हटाने पर लोगों हंगामा किया और दो महिलाएं जेसीबी के सामने अड़ गईं। लोगों ने खुद सामान हटाने के लिए 10 दिन का समय मांगा तो अधिकारियों ने जवाब दिया कि आप लोगों ने बहुत दिनों से कब्जे कर रखे हैं। अधिकारियों ने सख्ती दिखाई और कब्जे हटवाए। सेक्टर में अवैध कमरों पर जेसीबी चलाई गई। अधिकारियों ने दोबारा कब्जे करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
 महम रोड स्थित सेक्टर सात में कम्युनिटी सेंटर के साथ कई लोगों ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर कब्जे कर रखे हैं। यहां कमरे बना कर उनमें पशु बांधे जा रहे थे। सेक्टर की जगह में पशुओं का मल भी डाला जा रहा था। अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्राधिकरण की टीम बुधवार को पुलिस के साथ सेक्टर पहुंची। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार की देखरेख में अधिकारियों ने अवैध कब्ज हटाने के लिए जेसीबी आगे बढ़वाई तो दो महिलाएं उसके आगे अड़ गईं। पुलिस कर्मचारियों ने दोनों महिलाओं को जेसीबी के सामने से हटाया। लोगों ने स्वयं दस दिन में कब्जे हटाने को कहा, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। अवैध कब्जे हटाने को करीब चार घंटे तक कार्रवाई चली। टीम में प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता राजीव बेड़वाल, रोहित, विक्रम आदि शामिल रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National