दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने करता था रेकी और रात को घरों में घुसकर चोरी, एक गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने करता था रेकी और रात को घरों में घुसकर चोरी, एक गिरफ्तार

दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने करता था रेकी और रात को घरों में घुसकर चोरी, एक गिरफ्तार


करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो दिन के समय गलियों में घूमकर कबाड़ी का काम करता था और इस दौरान वह घरों की रेकी भी करता था। फिर रात के समय उस मकान का ताला तोडकर मकान में से कीमती सामान चोरी करके फरार हो जाता था। कान्ता पत्नी राजू वासी रामनगर करनाल ने 11 दिसंबर को थाना रामनगर में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 7 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ किसी काम से सोनीपत गई थी। जब वह अपने घर वापिस आए तो उन्हें अपने घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर में से चांदी के जेवरात, दो गैस सिलेंडर व कपड़े चाेरी मिले। मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई है। एएसआई गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में टीम ने आरोपी कुलदीप उर्फ विनोद पुत्र हरफूल वासी नजदीक पानी वाली टैंकी रामनगर करनाल को शिव कॉलोनी करनाल के एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है और नशा करने का आदी है। आरोपी नशे की पूर्ति करने व रुपए कमाने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। कबाड़ी के काम के दौरान ही वह बंद पडे मकानों की रैकी करता है और कई दिन से बंद पड़े मकानों को रात के समय निशाना बनाता है। जिनमें से वह कीमती सामान चोरी करके मौका से फरार हो जाता है। आरोपी के कब्जे से चोरी सदा चांदी के जेवरात, दो गैस सिलेंडर व कपड़े बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी चोरी करने का आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी करने के दो मामले थाना रामनगर में दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National