हरियाणा : अनिल विज ने गणतंत्र दिवस पर किया भांगड़ा; मंत्री के अंदाज से लोग हुए उत्साहित

आज देश में पूरे धूमधाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में जिलास्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने भांगड़ा डांस किया. अनिल विज अपने एक अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कई अवसरों पर उन्होंने गाना भी गाया है. 76वें गणतंत्र दिवस के दौरान वे मंच लोगों के साथ भांगड़ा करते दिखे. मौके पर मौजूद लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया. लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया.
गणतंत्र दिवस पर जमकर नाचे अनिल विज pic.twitter.com/3mkPKEKzlO
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) January 26, 2025
गणतंत्र दिवस पर जमकर नाचे अनिल विज pic.twitter.com/3mkPKEKzlO
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) January 26, 2025
हरियाणा के मंत्री अनिल विज आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबाला छावनी के एसडी कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किए. इस कार्यक्रम में अनिल विज ने छोटी सी बच्ची के साथ जमकर भांगड़ा किया. साथ ही देशभक्ति गीतों पर थिरकने लगे. उनको डांस करता देख मौके पर मौजूद लोग भी डांस करने लगे. लोगों को अनिल विज का ये अंदाज बेहद पसंद आया.