22 साल के लड़के ने 40 की महिला को बनाया गर्लफ्रेंड, पति ने शादी को कहा तो बोला 'बूढ़ी है'

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

22 साल के लड़के ने 40 की महिला को बनाया गर्लफ्रेंड, पति ने शादी को कहा तो बोला 'बूढ़ी है'

ws


Patna News- कहते हैं कि प्यार का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता. लेकिन जब यह प्यार आगे बढ़कर सात फेरों की दहलीज तक पहुंचने लगे तो शायद उम्र बेहद अहमियत रखने लगती है. कम से कम बिहार के पटना में सामने आई लवस्टोरी में तो कुछ ऐसी ही हुआ है. 22 साल का लड़का 40 साल की महिला पर फिदा हो गया. दोनों ने दो साल तक लवस्टोरी चलाई. इसके बाद आपस में बात बिगड़ गई तो महिला ने लड़के के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद मामला महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया. यहां महिला के पति ने लड़के से अपनी पत्नी के साथ शादी करने को कहा तो लड़के ने यह कहकर साफ इनकार कर दिया कि वह बूढ़ी है. 

पार्टी में हुई थी मुलाकात

लड़का और महिला, दोनों पटना शहर के ही अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं. दोनों की मुलाकात दो साल पहले एक पार्टी में हुई थी. भास्कर वेबसाइट की खबर के मुताबिक, महिला शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है. इसके बावजूद पार्टी में हुई मुलाकात के दौरान उसे 22 साल का लड़का भा गया. दोनों ने मोबाइल नंबर आपस में शेयर कर लिए. इसके बाद मैसेज में शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे कथित प्यार और फिर अवैध संबंध तक पहुंच गई.

गलती का अहसास हुआ तो दूर हो गई महिला

महिला को दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अचानक लगा कि इस रिश्ते का कोई फ्यूचर नहीं है. इस कारण वह पिछले दो महीने से लड़के से दूरी बना रही थी. उसने महिला का पीछा किया तो उसने लड़के की मां को कॉल करके सबकुछ बता दिया. इससे नाराज होकर लड़के ने मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला की पिटाई कर दी. 

महिला पहुंच गई पुलिस हेल्पलाइन

पिटाई के बाद महिला ने पुलिस की महिला हेल्पलाइव वन स्टॉप सेंटर में पति के साथ जाकर शिकायत कर दी. महिला ने लड़के के ऊपर मारपीट और छेड़खानी करने के आरोप वाली लिखित शिकायत दी. इसमें उसने बदनामी के डर से थाने में FIR नहीं कराने की बात भी कही. इसके बाद लड़के को बुलाया गया तो उसने दो साल लंबी पूरी लव स्टोरी सभी को सुना दी, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए.

महिला के पति ने दिया पत्नी से शादी का प्रपोजल

महिला हेल्पलाइन की टीम जब महिला का पीछा छोड़ने के लिए लड़के की काउंसिलिंग कर रही थी, तो उस दौरान महिला के पति ने उसे एक अनूठा ऑफर दे दिया. पति ने लड़के से कहा कि तुम मेरी पत्नी से शादी कर लो. इसके बाद लड़के ने महिला को बूढ़ी बताते हुए कहा कि इतनी बूढ़ी से कौन शादी करेगा. इस पर महिला हेल्पलाइन टीम ने लड़के से लिखित बॉन्ड भरवाया कि वह भविष्य में महिला को किसी भी तरह परेशान नहीं करेगा. इसके बाद उसे चेतावनी देते हुए पूरे मामले को खत्म किया गया. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National

News Hub