इस लेडी सिंघम के आगे सारी सुपर मॉडल फेल ! इंटरनेट पर लगाई आग

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

इस लेडी सिंघम के आगे सारी सुपर मॉडल फेल ! इंटरनेट पर लगाई आग

ok


gt

लेडी सिंघम ने वायरल गाने 'मेरा दिल...' पर किया डांस, 'सुपरमॉडल' वाली अदाओं ने बनाया दीवाना

ok

Eksha Kerung Cop Supermodel Video: एक महिला पुलिस अधिकारी ने 'मेरा दिल ये पुकारे...' गाने पर रील बनाकर इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है। इस पुलिस अधिकारी का नाम एक्शा केरुंग है, जो सिक्किम पुलिस में पोस्टेड हैं।

j

इंस्टाग्राम पर Reels स्क्रॉल करते हैं, तो आप 'मेरा दिल ये पुकारे...' ट्रेंड से वाकिफ होंगे। जी हां, इन दिनों तमाम यूजर्स इसी गाने पर रील पर रील बना रहे हैं। अब हुआ यह है कि एक महिला पुलिस अधिकारी ने इस गाने पर रील बनाकर इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है। इस पुलिस अधिकारी का नाम एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) है, जो सिक्किम पुलिस में पोस्टेड हैं।

ju

उनके इंस्टाग्राम 'बायो' के अनुसार, वह पुलिसकर्मी होने के साथ-साथ सुपर मॉडल, बॉक्सर और एक राइडर भी हैं। इसके अलावा उन्हें हाइकिंग भी पसंद है। और हां, एक्शा 'MTV सुपर मॉडल ऑफ द ईयर' भी रह चुकी हैं। बता दें, इस मल्टीटैलेंटेड पुलिस अधिकारी ने 19 साल की उम्र में पुलिस सर्विस जॉइन की थी।यह इंस्टाग्राम रील एक्शा केरुंग ने 3 दिसंबर को पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- नो ऑफेंस। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 86 लाख से अधिक व्यूज और 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

hy

साथ ही, तमाम यूजर्स ने उनके डांस की सराहना की है। एक शख्स ने लिखा- नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी। दूसरे ने लिखा- आप मेरा क्रश हैं। अन्य ने लिखा- खाकी वर्दी हरे लहंगे से कहीं ज्यादा जबरदस्त लग रही है। वायरल क्लिप में महिला अफसर को वर्दी में वायरल सॉन्ग 'मेरा दिल ये पुकारे... ' पर खूबसूरत डांस मूव्स करते देखा जा सकता है।

पाकिस्तानी लड़की ने किया इस गीत को वायरल

hu

yh

hy

'मेरा दिल ये पुकारे...' सोशल मीडिया पर तब छाया था, जब पाकिस्तान की एक लड़की ने ग्रीन कलर का कुर्ता पजामा पहनकर इस गाने पर जबरदस्त डांस किया था। इस युवती का नाम आयशा है, जो पाकिस्तान के लौहार की रहने वाली है। वह इंस्टाग्राम से ज्यादा टिक-टॉक पर सक्रिय रहती हैं। जहां वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी फैंस के साथ शेयर करती हैं। गौरतलब है कि वायरल सॉन्ग साल 1954 में आई फिल्म 'नागिन' का है, जिसे वैजयंती माला, प्रदीप कुमार, जीवन और मुबारक सुलोचना पर फिल्माया गया था। इस सदाबहार नगमे को लता मंगेशकर ने गाया है। जबकि संगीत हेमंत कुमार ने दिया था। ग्रीन कलर का कुर्ता पजामा पहनकर किसी फंक्शन में डांस कर रही हैं।

hg

किसी सुपर मॉडल से कम नहीं है लेडी सिंघम 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National