स्कूल में सफेद साड़ी में दिखता है साया, अपने आप खुलता है गेट, UP के इस भूतिया स्कूल से खौफ में लोग
वो सफेद साड़ी पहने है, हमें काला दुपट्टा दिखाती है, अपने पास बुलाती है। पायल बजाकर इशारे करती है। स्कूल में भूत है, हम वहां नहीं जाएंगे। यह कहना है महोबा के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का। महोबा के महुआ गांव का प्राइमरी स्कूल इन दिनों भूतिया स्कूल कहलाने लगा है। ग्रामीणों के बीच अफवाह फैल गई है कि इस स्कूल में भूत का साया है। बीते 3 दिन 226 बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। माहौल ऐसा है कि माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में खौफ खा रहे हैं। केवल 5 से 10 बच्चे स्कूल आ रहे हैं। जिन्हें भी टीचर्स खुद घर से बुलाकर स्कूल ला रहे हैं ताकि अन्य बच्चों में डर खत्म हो।
बता दे कि 19 दिसंबर को इस कन्या प्राइमरी स्कूल में दोपहर के समय बच्चों को मिड डे-मील परोसा गया। तभी अचानक स्कूल की 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। वो चक्कर खाकर गिरने लगीं। कोई सिर पीटकर तेज-तेज रोने लगा। किसी के पेट में दर्द होने लगा। इनमें से कुछ ऐसी भी थीं, जिन्होंने मिड-डे मील नहीं खाया था। वह घर पहुंची तो उन्होंने स्कूल में किसी साये के होने की बात कही। इसके बाद से ही गांव में स्कूल में भूत होने की अफवाह फैल गई है। हालात यह है कि जिस एरिया में छात्राओं की तबीयत बिगड़ी थी, वहां पर तंत्र-मंत्र कराया गया है। गांव में देवता का दरबार भी लगाया गया। जहां पर उन सभी छात्राओं को लाया जा रहा है।
वहीं लोगों का कहना है कि यहां पर कई सारी चीजें अजीब होती हैं। स्कूल का मेन गेट इतना भारी होने के बाद भी कभी-कभी अपने आप खुल जाता है। वहीं उन लोगों ने एक हैंड पाइप भी दिखाया, इसमें ये अपने आप पानी आता रहता है। वहीं अधिकारियों ने इन सभी बातों को नकार दिया है। उनका कहना है कि ठंड के कारण बच्चियों की तबीयत खराब हुई है। विद्यालय में कोई भी साया नहीं है। बच्चों का काउंसलिंग की जाएगी ताकि वो फिर से स्कूल जा सकें।