जीत की खुशी में महिला स्टेडियम में हुई टॉपलेस, मेसी की दीवानगी में उतारी ब्रा, वीडियो वायरल

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

जीत की खुशी में महिला स्टेडियम में हुई टॉपलेस, मेसी की दीवानगी में उतारी ब्रा, वीडियो वायरल

जीत की खुशी में टॉपलेस हुई महिला


जीत की खुशी में महिला ने उतारी ब्रा।

फीफा वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में टॉपलेस हुई महिला

कतर में है सख्त नियम, जेल जा सकती है महिला

कतर। FIFA WORD CUP 2022 में बहुत कुछ अलग देखने मिला 36 साल बाद अर्जेंटीना विश्व चैंपियन बनी और लियोनेल मेसी का सपना हकीकत में बदला। लेकिन फैंस की बात की जाए तो जब कुछ टीम हारी तो फैंस बर्दाश्त नहीं कर पाए और हंगामा कर दिया। तो कुछ फैंस ने जीत की खुशी में स्टेडियम में कुछ ऐसा कर दिया कि सब देखकर हैरान रह गए।

बता दें जीत की खुशी एक महिला को इतनी ज्यादा हुई कि उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए इतना ही नहीं ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अर्जेंटीना के विश्व चैंपियन बनने की खुशी में टॉपलेस होने वाली महिला फैंस मुश्किल में भी घिर गई। जानकारी के मुताबिक स्टेडियम में की गई ऐसी हरकत के कारण उन्हें जेल की हवा खानी पड़ रही है।

टॉपलेस महिला का वीडियो वायरल- फ्रांस के खिलाफ फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज की थी। अर्जेंटीना के लिए गोंजालो मोंटील ने जैसे ही अपनी टीम के लिए विनिंग किक मारा, तभी खचाखच भरे लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना की एक महिला फैंस टॉपलेस हो गई। उस महिला के हाथ में अर्जेंटीना की जर्सी नजर आ रही थी। जैसे ही कैमरा उस महिला की तरफ घूमा तो लोग देख कर हैरान रह गए। 

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो-
 

null


- गौरतलब है कि फीफा विश्व कप के शुरू होने से पहले कतर प्रशासन ने कपड़ों को लेकर चेतावनी जारी की थी। नियमों के तहत साफ तौर पर कहा था कि फीफा देखने आए फैंस को ऐसे कपड़े पहनने होंगे जिससे पूरा शरीर ढके। महिलाओं को खास निर्देश दिए थे। क्योंकि कतर में महिलाओं के कपड़ों को लेकर खास नियम है। उन्हें काले रंग का अबाया पहनना जरूरी होता है। जो पूरे शरीर को ढकता है। हालांकि, विदेशी महिलाओं को अबाया पहनने से छूट है लेकिन उन्हें यह साफ हिदायत दी गई थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National