यूट्यूबर Armaan Malik की दोनों बीवियां एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
यूट्यूबर अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका की प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।
लोगों ने किया जमकर ट्रोल
फोटो में दोनों पत्नियां अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं अरमान ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरा परिवार।
सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट खूब चर्चा में हैं। इस तस्वीर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई अरमान को बधाई दे रहा है तो कई लोगों ने यूट्यूबर को जमकर ट्रोल भी किया है। इस खबर के सामने आने के बाद यूजर्स अरमान का मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो अरमान को खरी-खोटी भी सुनाई है। किसी एक यूजर ने लिखा कि एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैं हैरान हूं...एक साथ दोनों कैसे प्रेग्नेंट हो सकती हैं।'
कुछ लोंगों का तो ये भी मानना है कि अरमान अपनी दूसरी पत्नी से ज्यादा प्यार करते हैं। वह अकसर उनके साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। बता दें कि साल 2011 में अरमान ने पायल से शादी की थी। इसके बाद साल 2018 में अरमान ने कृतिका ने दूसरी शादी की, जो उनकी पहली पत्नी पायल की बेस्ट फ्रेंड हैं। वहीं तीनों एक साथ हंसी-खुशी एक ही घर में रहते हैं।