Arbaz New Ladylove: मलाइका और जॉर्जिया से ब्रेक अप के बाद 56 के अरबाज फिर करेंगे शादी? जानिए कौन है ये मिस्ट्री गर्ल
Arbaz New Ladylove: सलमान खान के भाई अरबाज खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरें हैं 56 साल के एक्टर को फिर से प्यार हो गया है. एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हुई है. आखिर कौन है वो, चलिए जानते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज खान इस बार किसी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि मेकअप आर्टिस्ट के प्यार में हैं. जिसका नाम शौरा खान है. करीबी सूत्रों का खुलासा है कि कपल एक-दूसरे के प्यार में सीरियस है. वे अपने रिश्ते को एक और पड़ाव आगे ले जाना चाहते हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि अरबाज अपनी इस लेडीलव के साथ शादी करने की सोच रहे हैं. दोनों की प्लानिंग है वो अपने रिश्ते को शादी के मुकाम पर लेकर जाएं. अरबाज और शौरा की शादी इंटीमेट अफेयर होगी. जिसमें परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. अफेयर की खबर को एक्टर ने कंफर्म नहीं किया है.
सूत्रों के मुताबिक, अरबाज और शौरा की मुलाकात एक्टर की अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी. ये मूवी अगले साल रिलीज होगी. शौरा खान पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं.
वो एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के लिए बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम करती हैं. अरबाज का 2017 में मलाइका से तलाक हुआ था. इसके बाद वो जॉर्जिया के प्यार में पड़े. ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला