Arbaz New Ladylove: मलाइका और जॉर्जिया से ब्रेक अप के बाद 56 के अरबाज फिर करेंगे शादी? जानिए कौन है ये मिस्ट्री गर्ल

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Arbaz New Ladylove: मलाइका और जॉर्जिया से ब्रेक अप के बाद 56 के अरबाज फिर करेंगे शादी? जानिए कौन है ये मिस्ट्री गर्ल

etr


Arbaz New Ladylove: सलमान खान के भाई अरबाज खान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबरें हैं 56 साल के एक्टर को फिर से प्यार हो गया है. एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी से ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हुई है. आखिर कौन है वो, चलिए जानते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, अरबाज खान इस बार किसी एक्ट्रेस नहीं, बल्कि मेकअप आर्टिस्ट के प्यार में हैं. जिसका नाम शौरा खान है. करीबी सूत्रों का खुलासा है कि कपल एक-दूसरे के प्यार में सीरियस है. वे अपने रिश्ते को एक और पड़ाव आगे ले जाना चाहते हैं.

अरबाज से शादी के सवाल पर भड़की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, कह दी इतनी बड़ी बात |  giorgia andriani Speaks on marriage With Arbaaz khan know what she said KPY

रिपोर्ट में बताया गया है कि अरबाज अपनी इस लेडीलव के साथ शादी करने की सोच रहे हैं. दोनों की प्लानिंग है वो अपने रिश्ते को शादी के मुकाम पर लेकर जाएं. अरबाज और शौरा की शादी इंटीमेट अफेयर होगी. जिसमें परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. अफेयर की खबर को एक्टर ने कंफर्म नहीं किया है.

Giorgia Andriani revealed about marriage with Arbaaz Khan, Arbaaz Khan संग  शादी को लेकर गर्लफ्रेंड Giorgia Andriani का खुलासा, कहा, 'लोग हम दोनों के  बारे में बातें...' Read Latest Bollywood News

सूत्रों के मुताबिक, अरबाज और शौरा की मुलाकात एक्टर की अपकमिंग फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी. ये मूवी अगले साल रिलीज होगी. शौरा खान पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. 

Arbaaz Khan admits being in a relationship with Giorgia Andriani

वो एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के लिए बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम करती हैं. अरबाज का 2017 में मलाइका से तलाक हुआ था. इसके बाद वो जॉर्जिया के प्यार में पड़े. ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National