Asia Cup 2023: पाकिस्तान अगर आज जीता तो फाइनल का टिकट हो सकता है पक्का, जानिए क्यों भारत के लिए हो सकती है मुश्किल आज के मैच में

इस स्टोरी में हम दोनों टीमों के फाइनल तक पहुंचने की राह जानेंगे। साथ ही जानेंगे कि इस मैच के तीनों संभावित नतीजों के बाद भारत और पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा।
सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान टॉप पर, भारत खेलेगा पहला मैच
ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद सुपर-4 स्टेज में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका ने 1-1 मुकाबला जीता। दोनों ने बांग्लादेश को ही हराया। बेहतर रन रेट के कारण पाकिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। जबकि श्रीलंका दूसरे नबंर पर है।
भारत ने अब तक कोई मैच नहीं खेला, टीम तीसरे नंबर पर है। 2 मैचों में हार के बाद बांग्लादेश का रन रेट माइनस में चल रहा है, इसलिए टीम भारत से नीचे चौथे नंबर पर है। अब बांग्लादेश का एक और भारत के 3 मैच बाकी हैं। जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान के 2-2 मैच बाकी हैं।
भारत-पाक मैच में बारिश हुई तो क्या होगा?
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज में कैंडी के मैदान पर पहला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। कोलंबो में दूसरे मैच पर भी बारिश का साया है, लेकिन यहां बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच शनिवार का मैच बिना रुकावट के पूरा हुआ। ऐसे में इस मैच के भी पूरे होने की उम्मीद है।
अगर 10 सितंबर को मैच पूरा नहीं हुआ तो 11 सितंबर को रिजर्व डे पर बाकी खेल होगा। 11 सितंबर को भी कम से 20-20 ओवर का मैच भी पूरा नहीं हो सका तो मैच रद्द करार दिया जाएगा और दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा।
पाकिस्तान जीता तो फाइनल लगभग पक्का
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला 40वें ओवर में 7 विकेट से जीता था। टीम की स्थिति मजबूत है, आज अगर टीम ने भारत को हरा दिया तो उनके फाइनल में पहुंचने का दांवा भी मजबूत हो जाएगा। इसके बाद टीम का एक मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बाकी रहेगा, इसमें अगर टीम को हार मिली तब भी टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस बरकरार रहेंगे। लेकिन इस पोजिशन में उन्हें श्रीलंका-भारत के बीच मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
श्रीलंका और भारत दोनों के खिलाफ जीतने पर टीम 6 पॉइंट्स के साथ बगैर किसी पर रुकावट के फाइनल में पहुंच जाएगी। अब 2 पॉइंट्स में समझते हैं भारत के खिलाफ टीम अगर हार गई या मैच रद्द हुआ तो उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा।
हारने पर- भारत से हारने पर टीम के 2 पॉइंट्स ही रहेंगे। अगर टीम का रन रेट भारत और श्रीलंका से खराब नहीं हुआ तो टीम पहले नंबर पर ही रहेगी। इसके बाद टीम को अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ जीतना ही होगा। उन्हें हराकर टीम 4 पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन इस पोजिशन में टीम को भारत-श्रीलंका के बीच मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।
रद्द होने पर- मैच बेनतीजा रहा तो भारत और पाकिस्तान दोनों को एक-