Asia Cup Prize Money: एशिया कप जीतकर सिर्फ भारत ही नहीं, ये खिलाड़ी भी हो गए मालामाल, अकेले कुलदीप को मिले 41 लाख

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Asia Cup Prize Money: एशिया कप जीतकर सिर्फ भारत ही नहीं, ये खिलाड़ी भी हो गए मालामाल, अकेले कुलदीप को मिले 41 लाख

news


Asia Cup Prize Money: एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और रिकॉर्ड आठवीं बार यह टूर्नामेंट जीता है। 

चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया मालामाल हो गई है। भारतीय टीम को लगभग 1.24 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले हैं। 

वहीं, उपविजेता श्रीलंका को भी लगभग 62 लाख रुपये की धनराशि मिली है। आइए जानते हैं एशिया कप 2023 में किसे कितना इनाम मिला...

रवींद्र जडेजाः 3000 डॉलर (2.49 लाख) बेस्ट कैच ऑफ द मैच

मोहम्मद सिराजः 5000 डॉलर (4.15 लाख रुपये) और ट्रॉफी, प्लेयर ऑफ द मैच (सिराज ने अपना इनाम मैदानकर्मियों को डोनेट कर दिया)

कुलदीप यादवः 50,000 डॉलर, (41.54 लाख रुपये) प्लेयर ऑफ द सीरीज (कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में कुल नौ विकेट लिए, इसमें पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए पांच विकेट शामिल हैं)

श्रीलंकाई ग्राउंड स्टाफः पिच क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को 50,000 डॉलर (41.54 लाख रुपये) का इनाम

श्रीलंकाः उपविजेता टीम को 75,000 डॉलर (62.31 लाख रुपये)

भारतः विजेता टीम को 150,000 डॉलर (1.24 करोड़ रुपये)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National