Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली को निरहुआ ने किया टच, देखकर फैंस का छूट गया पसीना

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना 'फगुआ में फाटता जवानी' से भला कैसे इनकार किया जा सकता है। यह गाना एक बार फिर ट्रेंड में आ गाया है।
Bhojpuri Hit Song: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का गाना 'फगुआ में फाटता जवानी' से भला कैसे इनकार किया जा सकता है। यह गाना एक बार फिर ट्रेंड में आ गाया है।
पांच साल पहले 2018 के फरवरी महीने में निरहुआ और आम्रपाली ने अपने फैंस को इस गाने की सौगात दी थी। वैसे तो यह गाना होली के उत्सव पर आया, पर इसका नशा फैंस को हर त्योहार में झूमने पर मजबूर कर देता है।
यूट्यूब पर 'निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड' चैनल पर रिलीज किए गए इस गाने को पांच साल में 43.85M बार देखा जा चुका है।
यह गाना फिल्माया भले ही निरहुआ पर गया है, लेकिन इसे गाया है सिंगर प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली ने। संगीत से सजाया है प्यारे लाल यादव ने, जबकि गीत के बोल लिखे हैं मधुकर आनंद ने।
गाने में निरहुआ और आम्रपाली रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। बाथरूम से गाने की शुरुआत होती है। आम्रपाली कह रही हैं कि निरहुआ उन्हें टच न करें, पर इस पर निरहुआ कहते हैं, 'ऐ हो रानी... कैसे मानी... फगुआ में फाटता जवानी।' आप भी सुनिए ये मजेदार भोजपुरी गाना और त्योहार का आनंद लीजिए।