Big Breaking: जम्मू कश्मीर में बड़े सड़क हादसे में 36 की गई जान, सारी जानकारी सुनकर कांप जाएगी रूह

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Big Breaking: जम्मू कश्मीर में बड़े सड़क हादसे में 36 की गई जान, सारी जानकारी सुनकर कांप जाएगी रूह

major-road-accident-in-jammu

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।


Big Breaking: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हैं। इनमें छह की हालत गंभीर है।

बस में कुल 55 लोग सवार थे। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी।

इसी दौरान बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई।

ऊंचाई से गिरने के कारण बस क्षतिग्रस्त होकर पलट गई थी।

घटना की सूचना पर पुलिस और SDRF की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंची। 

स्थानीय लोग भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

हादसा इतना भयानक था कि अंदर फंसे लोगों को बस काटकर बाहर निकाला गया।

घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में भर्ती कराया गया है।

कुछ लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

हादसे की तस्वीरें...

tfhtr

बस में 55 यात्री सवार थे। इनमें 36 की मौत हो गई है। 19 घायल हैं।

tfhdgh

यह हादसा बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे पर हुआ। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी।

घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के GMC में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोडा बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा- डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने लोगों को इस हादसे में खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

dther

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू बस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर के डोडा में बस दुर्घटना के बारे में जानकर आहत हूं। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने कहा- डोडा के अस्सर में दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National