Rohit Bal: बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती, तबीयत बताई जा रही नाजुक

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Rohit Bal: बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती, तबीयत बताई जा रही नाजुक

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जानकारी के अनुसार रोहित बल की हालत अच्छी नहीं बताई जा रही. फिलहाल तक उनकी तबीयत नाजुक बताई जा रही है. 


Rohit Bal: बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जानकारी के अनुसार रोहित बल की हालत अच्छी नहीं बताई जा रही. फिलहाल तक उनकी तबीयत नाजुक बताई जा रही है. 


यहां गेस्ट्रो के डॉक्टर उनका इलाज जारी रखे हुए है, जहां उन्हें ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं इस बात का पता लगने पर रोहित से जुड़े सेलिब्रिटी और फैंस उनके लिए काफी परेशान है. आपको बता दें कि रोहित बल को साल 2010 में बड़ा अटैक आया था. जिसके बाद उनकी सेहत काफी बिगड़ गई थी. 

रोहित बल को सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे मेदांता हॉस्पिटल लाया गया. यहां उन्हें अस्पताल के 14वें फ्लोर पर VIP रूम में रखा गया है.

डॉक्टरों की एक टीम रोहित के इलाज में जुटी है. उनके कई टेस्ट किए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

वहीं रोहित बल के एक दोस्त का कहना है कि रोहित की 3 दिन पहले तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम हुई थी. वह बेहोश भी हो गए थे.
लेकिन फिर दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां भी हालत नहीं सुधरी तो फिर मेदांता में भर्ती करवाया गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल भी उनसे मिलने आए थे. तब उनकी तबीयत में सुधार हो गया था.

रोहत बल बॉलीवुड में कई सालों से फैशन डिजाइनिंग में कार्य कर रहे. रोहित ने अमिताभ बच्चन, कंगना रनोट और इशा गुप्ता जैसे बॉलीवुड स्टार्स के कपड़े डिजाइन किए हैं. रोहित बल ने करीब 30 साल तक फैशन की दुनिया में अपना दबदबा रखा. वहीं रोहित श्रीनगर के रहने वाले है.

रोहित बल को फैशन डिजाइनिंग में अच्छी पकड़ के चलते उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं.
2001 और 2004 में उन्हें इंटरनेशनल फैशन अवार्ड और फिर 2006 में इंडियन फैशन अवार्ड में डिजाइनर ऑफ द ईयर चुना गया.
2012 के फरवरी महीने में लैक्मे फैशन वीक में उन्हें ग्रैंड फिनाले डिजाइनर नॉमिनेट किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National