Breaking News: हरियाणा में आग का गोला बनी प्राइवेट बस, 60 से ज्यादा थीं सवारियां

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Breaking News: हरियाणा में आग का गोला बनी प्राइवेट बस, 60 से ज्यादा थीं सवारियां

 हरियाणा में आग का गोला बनी प्राइवेट बस, 60 से ज्यादा थीं सवारियां

रियाणा के फतेहाबाद के रतिया रोड पर एमएम कॉलेज के पास एक निजी बस में भयंकर आग लग गई।


Breaking News: हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया रोड पर एमएम कॉलेज के पास एक निजी बस में भयंकर आग लग गई।

रोडवेज का चक्का जाम होने के चलते बस पूरी तरह सवारियों से खचाखच भरी हुई थी।

हालांकि आग लगते ही सवारियों ने बस से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन लगभग सभी सवारियों का सामान जलकर राख हो गया।

बस में यात्रा करने वाले अधिकतर लोग मजदूरी करने वाले थे और छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे थे।

काफी सवारियों की 1 लाख से ज्यादा की नकदी भी जलकर राख हो गई।

फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही बस आग का गोला बन गई। बाद में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

बस में 60 से ज्यादा सवारियां थी, क्योंकि आज रोडवेज की हड़ताल थी। फतेहाबाद में रतिया ओवरब्रिज के पास आकर बस के इंजन से धुआं निकलने लगा।

बस में आग की तस्वीरे

बस बनी आग का गोला 

रतिया से सवार होकर आई बुजुर्ग महिला मिंदो देवी ने बताया कि वह नरमा चुगाई के लिए राजस्थान के नोहर जा रही थी।

fghdg

पिछले कुछ दिनों से चुगे नरमा की मजदूरी करीब 25 हजार रुपए उसके पास थी।

rghfg

जिसमें से एक हजार रुपये किराये के लिए उसने बटुए में डाल लिए, जबकि 24 हजार रुपए बैग में थे। आग से बैग जलकर राख हो गया।

fghg

फतेहाबाद में बस में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए।

ghjhmgh

बस में आग से सामान जलता देख दुखी यात्रियों को संभालते हुए महिलाएं।

फतेहाबाद में खड़ी बस और मौके पर लगी भीड़।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National