Breaking News: हरियाणा में जहरीली शराब का आतंक, 22 लोगों की हो चुकी मौत, मास्टरमाइंड को दबोचा
हरियाणा में जहरीली शराब ने आंतक मचा रखा है, बता दें कि अब तक जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
Breaking News: हरियाणा में जहरीली शराब ने आंतक मचा रखा है, बता दें कि अब तक जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में अंबाला के मुलाना थाना के गांव सुहाना के एक व्यक्ति की और शराब पीने से मौत हो गई है. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया. वहीं अब तक गांव सुहाना में 6 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है.
गांव के लोगों का कहना है कि अब तक 7 लोगों की मौत जहरीली शराब के कारण हो चुकी है. लेकिन पुलिस का कहना है कि गांव सुहाना में जहरीली शराब पीने से मौत नहीं हुई है.
CIA शहजादपुर ने अंबाला के बिंजलपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को कालाअंब से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को आज CIA कोर्ट में पेश करेगी.
वहीं यमुनानगर में भी 20 लोगों की मौत की वजह से जहरीली शराब बताई जा रही है. मुलाना थाना के अंतर्गत कई लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है. किसकी को हार्ट अटैक बता रहे हैं तो किसी को चिकनगुनिया.
अंबाला और यमुनानगर में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच कांग्रेस पार्टी ने राज्य की BJP-JJP सरकार पर निशाना साधा है. मौतों के बाद यमुनानगर के मंडेबरी, सारन और पंजेटो का माजरा गांवों में किसी ने दिवाली नहीं मनाई.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने गृहमंत्री अनिल विज के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की नाक के नीचे, उन्हीं के जिले में शराब की अवैध फैक्ट्री चलती रही और किसी को पता तक नहीं चला.
हरियाणा के अंबाला और यमुनानगर में पिछले 5 दिनों में जहरीली शराब से 22 लोग दम तोड़ चुके हैं. बता दें कि अंबाला और यमुनानगर के हालात पर खुद DGP और ADGP एएस चावला नजर बनाए हुए हैं. ADGP खुद अंबाला में चल रही अवैध फैक्ट्री का निरीक्षण भी कर चुके हैं.
इस फैक्ट्री में बनी शराब की 200 पेटियां यमुनानगर में ही सप्लाई की गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित उर्फ मोगली को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले भी पुलिस 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। पुलिस जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.