Breaking News: हरियाणा में रोडवेज के बाद अब इस राज्य की भड़की यूनियन, नहीं भेजेंगे अपनी बसें

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Breaking News: हरियाणा में रोडवेज के बाद अब इस राज्य की भड़की यूनियन, नहीं भेजेंगे अपनी बसें

Haryana,  Ambala,  Ambala Cantt bus stand,  murder of roadways employee,  PGI Chandigarh,  roadways driver Rajveer,  Patel Nagar of Sonipat,  murder in Ambala Cantt bus stand parking,  bharat9,  Crime News Ambala,  Murder News, Ambala Administration,  Transport Minister Moolchand Sharma,  हरियाणा, अंबाला, अंबाला कैंट बस स्टैंड, रोडवेज कर्मचारी की हत्या, पीजीआई चंडीगढ़, रोडवेज चालक राजवीर, सोनीपत के पटेल नगर, अंबाला कैंट बस स्टैंड पार्किंग में हत्या, भारत9, क्राइम न्यूज अंबाला, मर्डर न्यूज, अंब

हरियाणा के अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या का मामले में अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है.


Breaking News: हरियाणा के अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या का मामले में अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है. वहीं इस हत्याकांड के चलते हरियाणा रोडवेज यूनियन ने रात 12 बजे से प्रदेशभर में चक्का जाम किया हुआ है. रात 12 बजे से बस बंद हो जाने का कारण यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

रोडवेज यूनियन की मांग है कि ड्राइवर राजवीर को शहीद का दर्जा, 50 लाख रुपए आश्रित को मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को ग्रुप-सी में सरकारी नौकरी देने की मांग हैं.

वहीं हरियाणा रोडवेज यूनियन के सहयोग में अब पंजाब रोडवेज ने भी बड़ा ऐलान किया है. पंजाब रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि अगर परिवहन मंत्री के साथ मीटिंग में कोई हल नहीं निकला को बड़ा आंदोलन होगा. वहीं कल गुरुवार से हरियाणा में पंजाब रोडवेज की बसों को भी रोक दिया जाएगा.

ड्राइवर की मौत पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दुख जताया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि हत्या मामले के 3 दोषी थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि बस रोकना कोई समाधान नहीं है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

सांझा मोर्चा एवं परिजनों के एक शिष्टमंडल को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मीटिंग के लिए बुला लिया है. के पदाधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में वार्ता करेंगे.

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर हमला किया था.

राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था. यहां राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. राजवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले थे.

सोमवार शाम को राजवीर के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से सीधा उसके शव को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर लेकर आए और यहां धरना शुरू किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National