BSEH Update: हरियाणा बोर्ड ने अपनाया डिजिटल मार्किंग सिस्टम, परीक्षकों को दी ट्रेनिंग
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई
BSEH Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा अक्तूबर 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के ऑनलाइन अंकन हेतु प्रदेशभर में निर्धारित अंकन केन्द्रों पर परीक्षकों को आज ट्रेनिंग दी गई।
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की डिजीटल मार्किंग करने की व्यवस्था अपनाई जा रही है।
प्रदेश के सभी राजकीय, अराजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं द्वारा उनके विद्यालय के कम्प्यूटर साक्षरता वाले अध्यापकों/प्राध्यापकों की दी गई सूची के आधार पर ही परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में शिक्षक सैकेण्डरी की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का ऑनलाइन अंकन करेंगे।
प्रदेशभर में परीक्षकों की सुविधा के लिए प्रत्येक अंकन केन्द्र पर शिक्षा बोर्ड की तरफ से दो ट्रेनर-कम-तकनीकी विशेषज्ञों को लगाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि परीक्षकों को प्रशिक्षण देने उपरान्त ही उत्तरपुस्तिकाओं के ऑनलाइन अंकन का कार्य शुरू करवाया जाएगा।
प्रदेशभर में बनाए गए अंकन केन्द्रों की बोर्ड के कंट्रोल रूम से लाईव मॉनिटरिंग करने एवं परीक्षकों को ऑनलाइन कार्य में होने वाली कठिनाईयों के निदान हेतु शिक्षा बोर्ड में एक मॉनिटरिंग सैल भी स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आज शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के ओ.एस.डी. श्री विपिन कुमार, ह.प्र.से. द्वारा बोर्ड अधिकारियों की टीम के साथ जिला भिवानी के अंकन केन्द्र नेशनल कम्प्यूटर ट्रेंनिग सैन्टर का निरीक्षण किया गया।
इस केन्द्र पर उत्तरपुस्तिकाओं के ऑनलाइन अंकन हेतु प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था तथा यहां नियुक्त परीक्षकों द्वारा बताया गया कि उत्तरपुस्तिकाओं के ऑनलाइन अंकन का कार्य कल से आरम्भ कर दिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में आज रोडवेज बसों की हड़ताल होने के कारण कुछ परीक्षक प्रशिक्षण हेतु अंंकन केन्द्रों पर नहीं पंहुच पाए।
ऐसे परीक्षकों को ऑनलाइन अंकन हेतु प्रशिक्षण कल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष, सचिव व बोर्ड अधिकारियों की टीम द्वारा समय-समय पर अंकन केन्द्रों का निरीक्षण करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उत्तरपुस्तिकाओं के ऑनलाइन अंकन कार्य में परीक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।