BTown News Update : 30 साल बाद फिर से आ रही है " खलनायक", ये फिल्म स्टार नहीं होंगे हिस्सा, जानिए क्या है वजह

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

BTown News Update : 30 साल बाद फिर से आ रही है " खलनायक", ये फिल्म स्टार नहीं होंगे हिस्सा, जानिए क्या है वजह

news



पुरानी सुपरहिट फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज करने का चलन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले फिल्म ‘गदर एक प्रेमकथा’ को रिलीज करने के बाद इसके ओटीटी जी5 और सिनेमाघरों में अच्छी दर्शक संख्या जुटा लेने के बाद यही प्रयोग एक बार फिर से फिल्म ‘खलनायक’ को लेकर होने जा रहा है। फिल्म का रिपीट प्रीमियर सोमवार की शाम मुंबई में फिल्म के सितारों के साथ होगा, हालांकि इस रिपीट प्रीमियर में फिल्म की दोनों मुख्य महिला कलाकार माधुरी दीक्षित और राखी मौजूद नहीं रहेंगी।

एक एक्सक्लूसिव मुलाकात में सुभाष घई ने कहा, ‘फिल्म ‘खलनायक’ को तीस साल हो गए। मैं लोगों से पूछता हूं कि इसे क्यों पसंद करते हैं? कोई कहता है बल्लू बलराम का किरदार, किसी को चोली के पीछे का गाना या किसी को फिल्म का मनोरंजन तत्व पसंद आता है। मुझे दुख होता है। ‘खलनायक’ की कहानी बल्लू बलराम की कहानी नहीं है। ये एक मां की कहानी है। फिल्म में जगजीत सिंह का गाया एक गाना है, ‘ओ मां तुझे सलाम, तेरे बच्चे प्यारे तुझको, रावण हो या राम..! हम सबको लगता था कि ये गाना सबसे बड़ा हिट होगा। लेकिन, लोगों का ध्यान ‘चोली के पीछे क्या है’ पर गया।’

फिल्म ‘खलनायक’ के निर्माता निर्देशक सुभाष घई कहते हैं, ‘फिल्म के अंतिम दृश्यों में एक जगह जिस वक्त मां से पूछा जाता है कि आपका बेटा कैसा दिखता है तो चर्च में मौजूद मां जीसस क्राइस्ट की तरफ इशारा करती है। आप सोचिए। जो दर्द की बातें थीं वे कहीं निकल गईं। मुझे इस बात का रंज नहीं है, लेकिन बार-बार जब लोग फिल्म देखते हैं तो फिर उनको मां की वेदना भी तो अच्छी लगी, तभी तो फिल्म अच्छी लगी।’ और, इसी क्रम में इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक फिल्म का रिपीट प्रीमियर फिल्म के सितारों और तकनीशियनों के साथ 4 सितंबर की शाम सात बजे मुंबई के आईनॉक्स पीवीआर थियेटर, मलाड में होने जा रहा है। इस प्रीमियर में हिस्सा लेने के लिए फिल्म के लीड कलाकार संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और अलका याग्निक अपनी मंजूरी दे चुके हैं। फिल्म की हीरोइन माधुरी दीक्षित की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर पता चला है कि वह इस रिपीट प्रीमियर में मौजूद नहीं रहेंगी क्योंकि इन दिनों वह अमेरिका में हैं। फिल्म में संजय दत्त की मां बनी अभिनेत्री राखी इन दिनों फिल्मी कोलाहल से दूर मुंबई के बाहर बने अपने फार्म हाउस में एकांत जीवन व्यतीत कर रही हैं।

फिल्म ‘खलनायक’ के बारे में अभिनेता राजकुमार राव कहते हैं, ‘फिल्म में जब बल्लू बलराम अपने आने का एलान करता है, वह सीन बहुत ही विशाल और यादगार है।’ निर्माता, निर्देशक रोहित शेट्टी भी सुभाष घई की फिल्मों के शौकीन रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मैंने आज सुभाष घई सर की एक भी फिल्म मिस नहीं की है।’ अभिनेता आयुष्मान खुराना को फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे’ काफी पसंद है और वह कहते हैं कि ये गाना अब हिंदी सिनेमा का कल्ट सॉन्ग बन चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National