Couple Kissing on Bike Viral: कपल की अश्लील हरकत, चलती बाइक पर लड़की को किया KISS, Video हुआ वायरल

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Couple Kissing on Bike Viral: कपल की अश्लील हरकत, चलती बाइक पर लड़की को किया KISS, Video हुआ वायरल

news



Couple Kissing on Bike Viral: आज के बदलते दौर में लोग पश्चिमी सभ्यता को अडॉप्ट कर रहे है इसका एक ताजा वीडियो सामने आया है। 

दरअसल, राजस्थान के जयपुर में सरेराह चलती बाइक पर एक कपल का रोमांस करते हुए वीडियो सामने आया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में  एक लड़का जो बाइक चला रहा है और (Couple Kissing on Bike Viral) वहीं एक लड़की पीछे बैठी है 

इस बीच वह दोनों बीच सड़क भरी भीड़ में एक दूसरे किस करते है  यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी बुलेट बाइक पर सवार कपल का वीडियो सामने आया था। 

दरअसल, कपल के सरेराह आशिकी का यह वायरल वीडियो जयपुर के सांगानेर सदर इलाके का है (Couple Kissing on Bike Viral) 

जहां एक बाइक पर दो युवक और एक लड़की बैठे हुए हैं। 

एक युवक बाइक चला रहा है. (Couple Kissing on Bike Viral) उसके पीछे दूसरा युवक बैठा हुआ जो अपनी पीछे लड़की को किस करता है। 

उनकी इस हरकत को बाइक के पीछे चल रहे वाहन में सवार व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वहीं अब वायरल वीडियो जयपुर ट्रैफिक पुलिस को मिला (Couple Kissing on Bike Viral) जिसके बाद अब पुलिस ने बाइक के नंबर की पहचान की।

यातायात पुलिस डीसीपी प्रहलाद सिंह कृष्णनिया ने कहा कि बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर पहचान कर एक्शन लिया गया है। इतना ही नहीं बाइक का चालान भी काटा गया है।
 

Around The Web

Uttar Pradesh

National