Cricket Big Breaking: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 50 रन पर समेटा, सिराज ने रचा इतिहास
Cricket Big Breaking: भारतीय टीम अब तक एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करती आई है. एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम को खिताब जीतने के लिए 51 रनों का आसान टारगेट मिला है. श्रीलंकाई टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए.
दुशान हेमंथा ने 13 रन बनाए. इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम अपने पहले छह विकेट 12 रन पर गंवाकर शर्मनाक स्थिति में फंस गई। उनकी पारी महज 15.2 ओवर में खत्म हो गई.
भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके.
जबकि हार्दिक पंड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि जसप्रीत बुमराह को 1 सफलता मिली.
भारतीय टीम फाइनल मुकाबला जीतती है तो वह रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमा लेगी.
दोनों टीमों के बीच एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते, वहीं श्रीलंका को भी 10 मैचों में विजय हासिल हुई.
टीम इंडिया ने इससे पहले जो 7 बार एशिया कप जीता था, उनमें से 5 बार फाइनल में भारत ने श्रीलंका को ही शिकस्त दी थी.
फाइनल मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से दमदार खेल की आस है. वहीं श्रीलंका के स्पिनर टीम इंडिया को घुमा सकते हैं.