क्या अपने से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड अर्जुन से अलग हुईं मलाइका?
आज के दिन मलाइका और अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने हुए है.
कुछ दिनों से दोनों की ब्रेकअप की खबरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
लेकिन अभी तक दोनों ने इस मामले पर चूपी रखी हुई है.
लेकिन इसका हिंट खुद फराह खान ने एक वीडियो पोस्ट करके दिया है.
जहां वो मलाइका और रवीना संग खाना खा रही हैं.
मलाइका ने खुद अपने हाथों से अर्जुन को फोन कर के मंगवाया है.
फराह 9 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती है. उन्होंने सेट पर लंच कर सेलिब्रेट किया.
मलाइका-अर्जुन की तो दोनों के अलग होने की खबरें इन दिनों खूब चर्चा में हैं.
हालांकि ना तो अर्जुन और ना ही मलाइका ने इस अफवाह पर कोई भी रिएक्शन दिया.
मलाइका-अर्जुन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच 12 साल का ऐज गैप है