गोल्ड डिगर होती तो करियर नहीं बनाती, किसी अमीर लड़के से शादी कर लेती: ट्रोल्स से दिव्या

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

गोल्ड डिगर होती तो करियर नहीं बनाती, किसी अमीर लड़के से शादी कर लेती: ट्रोल्स से दिव्या

dew

दिव्या अग्रवाल को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जाता है लेकिन ये खूबसूरत एक्ट्रेस हमेशा से अपने ट्रोलर को करारा जवाब देती हुईं नजर आती हैं.


Mumbai : दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेक-अप को काफी समय हो गया है लेकिन हर दूसरे दिन इस बारें में बात की जाती हैं. दरअसल कुछ दिन पहले वरुण ने ट्विटर पर लाइव सवाल जवाब सेशन किया था. इस दौरान एक फैन ने उन्हें पूछा कि “क्या उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड दिव्या को धोखा दिया था?” आमतौर पर इस तरह के सवालों से सेलिब्रिटी बचते हैं लेकिन वरुण ने इस सवाल का जवाब दिया. फैंस के सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि ‘मैंने नहीं किया भाई.’

wed

हालांकि दिव्या ने इस लाइव सेशन के बात एक ट्वीट किया जो बिना नाम लिए वरुण की ओर इशारा कर रहा था, उन्होंने इस ट्वीट में लिखा था कि ‘मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो’. ट्विटर विवाद तब और बढ़ गया जब वरुण सूद की बहन अक्षिता सूद ने ट्विटर पर दिव्या पर अपने परिवार के पुश्तैनी गहने वापस नहीं करने का आरोप लगाया. हालांकि बाद में अक्षिता ने ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन, जब दिव्या को इसके बारे में सूचित किया गया और उन्होंने तुरंत वो गहने वापस कर दिए.

ew

दिव्या ने किया पलटवार

हालांकि वरुण सूद की बहन के ट्वीट की वजह से अन्य बातों के साथ ही ट्रोल्स दिव्या को गोल्ड डिगर कहा जा रहा है. दिव्या ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखने के बावजूद फैंस उन्हें ट्रोल किए जा रहे थे. ट्रोलर के सवाल का पिक करते हुए दिव्या ने लिखा,” F.#$ मडोना, मैं एक शुगर मॉम बनना चाहती हूं. मेरे पास शुगर मॉम है, जो मुझे सब कुछ देती है.” अब दिव्या के स पलटवार का वरुण की तरफ से क्या जवाब आता है ये देखना दिलचस्प होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National