UPSC IAS इंटरव्यू में छोरियों का नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड, जानिए यहां

IAS बनने के लिए 'प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू', यह परीक्षा इन तीन चरणों में पास होती है.
बता दें कि यूपीएससी सिवल सर्विस इंटरव्यू 2 जनवरी, 2024 से शुरू 16 फरवरी, 2024 तक होगा.
UPSC इंटरव्यू के कुल अंक 275 होते हैं. जेनब सईद पहली ऐसी ऑफिसर हैं जिन्होंने 220 अंक अपने नाम किए हैं.
दूसरे नंबर पर अपाला मिश्रा हैं, जिन्होंने 40 मिनट का इंटरव्यू देकर 215 नंबर हासिल किए थे.
IAS अंकिता जैन ने साल 2012 में 30 मिनट के इंटरव्यू में उन्होंने 212 अंक हासिल किए थे.
IAS नंदिनी के.आर ने अपने चौथे अटेंप्ट में साल 2016 में इंटरव्यू में 193 अंक हासिल किए थे.
IAS जतिन किशोर ने यूपीएससी इंटरव्यू में 185 मार्क्स हासिल किए थे.
IAS कनिष्क कटारिया ने साल 2018 में 30 मिनट के इंटरव्यू में 179 मार्क्स से यूपीएससी टॉप किया.
IAS अनुदीप दुरुशेट्टी ने UPSC CSE में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे, इंटरव्यू में उनके 275 में से 176 नंबर आए थे.