मंदिर से आने लगी अजीब आवाज, पास जाकर देखा तो फटी रह गईं आंखें, चमत्कार पर नहीं हो रहा यकीन
गुरुग्राम के एमजी रोड पर स्थित एस्सेल टावर के एक अपार्टमेंट में एक अद्भुत घटना हो रही है जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं। एमरल्ड कोर्ट डी-301 में रहने वाले मनीष टंडन, जो पेशे से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं, उन्होंने बताया कि उनके घर में रखे लड्डू गोपाल की मूर्ति का झूला पिछले 3 दिनों से अपने आप ही चल रहा है। 13 साल पहले मनीष ने इस मूर्ति में विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की थी और तभी से लड्डू गोपाल उनके परिवार का एक हिस्सा बन गए हैं।
मनीष ने बताया कि वह आमतौर पर जन्माष्टमी पर ही लड्डू गोपाल को झूला झुलाते हैं, लेकिन मंगलवार को जब उन्होंने देखा कि झूला खुद-ब-खुद चल रहा है, तो वह हैरान रह गए। उन्होंने पहले सोचा कि इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण होगा, लेकिन जब उन्होंने झूले को हाथ से रोका और फिर हाथ हटाया तो झूला फिर से चलने लगा। इस घटना को उन्होंने रात ढ़ाई बजे तक देखा और इस दौरान वह पूजा-अर्चना में लीन रहे।
मनीष का कहना है कि वह इस अनुभव को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग वृंदावन जाकर वासुदेव कृष्ण के दर्शन नहीं कर सकते, वे उनके घर आकर श्रीकृष्ण के इस चमत्कार को देख सकते हैं। यह घटना स्थानीय लोगों के बीच बहुत चर्चा में है और कई लोग इसे देखने के लिए मनीष के घर आ रहे हैं।