Haryana News: हरियाणा में भाई ने भात में भरे 1 करोड़ 11 लाख कैश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Haryana News: हरियाणा में भाई ने भात में भरे 1 करोड़ 11 लाख कैश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हरियाणा में भाई ने भात में भरे 1 करोड़ 11 लाख कैश

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एक अनूठे तरीके से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपए कैश भात में दिखा रहा है।


Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एक अनूठे तरीके से 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपए कैश भात में दिखा रहा है। इस अनूठे भात को देखकर जहां भात में मौजूद लोग अचंभित हैं, वहीं वीडियो देखकर लोग भी हैरान हैं।

यह युवक भात लेकर रेवाड़ी आया था और उसने इस रस्म के दौरान इस अद्वितीय राशि को भात में दी है। उसकी यह रस्म उसकी बहन की शादी में है, जिनके पति की मौत हो चुकी है। इस युवक ने बहन की जिम्मेदारी उठाते हुए न केवल रेवाड़ी में घर बनाया, बल्कि उनके बच्चों की शादी में भी मदद की है।

बावल क्षेत्र के एक गांव का युवक भात लेकर बीती शाम रेवाड़ी आया था। जिसमें उसने एक करोड़ से अधिक की कैश राशि भात में दी है। जिस बहन के घर वह भात लेकर रेवाड़ी पहुंचा था, उसके पति की 6 साल पहले की मौत हो चुकी है।

उनकी मौत के बाद उक्त भाई ने बहन की जिम्मेदारी उठाते हुए न केवल रेवाड़ी में घर बनाकर दिया, बल्कि उनके बच्चों की शादी में भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। यह वीडियो लोगों में अचरज और आश्चर्य का सामंजस्य बना रहा है।

इससे पहले राजस्थान के नागौर जिले में एक किसान परिवार ने 8 करोड़ 15 लाख का भात दिया था, जिसने देशभर में चर्चा का विषय बना था। यह एक अद्वितीय प्रकार का रिश्ता है जो लोगों के बीच में विचार का कारण बन रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National