Haryana Buffalo Dharma: हरियाणा की धर्मा भैंस के आगे फेल है फॉर्च्यूनर-थार, लाखों में है खरीदार फिर भी मालिक बेचने को नहीं है तैयार

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Haryana Buffalo Dharma: हरियाणा की धर्मा भैंस के आगे फेल है फॉर्च्यूनर-थार, लाखों में है खरीदार फिर भी मालिक बेचने को नहीं है तैयार

Haryana Buffalo Dharma: हरियाणा की धर्मा भैंस के आगे फेल है फॉर्च्यूनर-थार, लाखों में है खरीदार फिर भी मालिक बेचने को नहीं है तैयार

गांव जूई निवासी संजय ने अपनी भैंस को बच्चों की तरह पाला है। जिसे धर्मा नाम दिया गया है। 


Haryana Buffalo Dharma: अब प्रदेश के किसान अच्छी नसल की महंगी भैंस भी पाल रहे हैं, जो लग्जरी गाडी फॉर्च्यूनर से भी कहीं ज्यादा महंगी हैं। 

गांव जूई निवासी संजय ने अपनी भैंस को बच्चों की तरह पाला है। जिसे धर्मा नाम दिया गया है। 


संजय की धर्मा भैंस महज 3 साल की है, जो पहले ब्यांत में ही 15 किलो दूध देती है। 

इस भैंस की कीमत और खुराक जान कर आप हैरान रह जाएंगे।

आज हरियाणा में फॉर्च्यूनर व थार जैसी गाड़ियों का खूब प्रचलन है। 

लोग लाखों रुपए खर्च कर ये गाड़ियां लेकर अपनी शान समझते हैं, लेकिन संजय की ये धर्मा भैंस इन गाड़ियों को भी मात देती है। 


धर्मा की 2 क़ीमत लग चुकी है और जिस क़ीमत में संजय इसे बेचना चाहता है, उसमें फ़ॉर्च्यूनर ही नहीं, साथ में थार भी आ सकती है।
संजय की माने तो धर्मा की क़ीमत कुछ दिन पहले 46 लाख रुपए लग चुकी है, पर वो इसे कम से कम 61 लाख रुपए में बेचेगा। 

क़ीमत के साथ खुराक की बात करें तो संजय अपनी धर्मा को जन्म से हरा चारा, बढ़िया दाना और सर्दियों में हर रोज 40 किलो गाजर खिलाता है। 

साथ में इसकी देखभाल और सेवा लाजवाब है। जिसके चलते धर्मा आसपास के जिलों सहित कई बार पंजाब व यूपी में भी सुंदरता में कई ख़िताब जीत चुकी है।

मालिक संजय ही नहीं, बल्कि पशु चिकित्सक भी धर्मा की तारीफ़ करते नहीं थकते। 

डॉ रितिक ने बताया कि धर्मा सुंदरता को लेकर भैंसों की रानी है। साथ में ये भैंस कम बल्कि हाथी का बच्चा है। 

उन्होंने कहा कि ये भैंस सुंदरता व नस्ल को लेकर शायद हरियाणा की सबसे बेहतर भैंस है। उन्होंने कहा कि धर्मा 61 लाख रुपए में नहीं, बल्कि इससे भी ज़्यादा क़ीमत में बिकेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National