Haryana News: गृहमंत्री अनिल विज और CMO विवाद में सीएम मनोहर लाल की एंट्री, फोन पर हुई मिलने की बात

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Haryana News: गृहमंत्री अनिल विज और CMO विवाद में सीएम मनोहर लाल की एंट्री, फोन पर हुई मिलने की बात

manohar-lal-khattar-vs-home-minister-anil-vi

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच लंबे समय से विवाद चल है, जो सुलझने का नाम नहीं ले रहा है.


Haryana News: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री कार्यालय के बीच लंबे समय से विवाद चल है, जो सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने खुद एंट्री ले ली है. सीएम को केंद्रीय नेतृत्व से हिदायत मिलने के बाद वह इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने में लग गए हैं. बता दें कि इस मामले को निपटाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज से फोन पर बात कर मिलने को कहा है. 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करनाल दौरे पर भी इस विवाद को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस विवाद को जल्द से जल्द निपटा लिया जाएगा. विवाद को निपटाने के साथ ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम को यह सलाह दी है कि मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया जाए.


इसके बाद अब अनिल विज और डॉ कमल गुप्ता के विभागों में बदलाव की चर्चा पर विराम लग गया है.

इससे पहले यह चर्चा थी कि हेल्थ डिपार्टमेंट अनिल विज से लेकर डॉ कमल गुप्ता को दिया जाएगा और विज को शहरी स्थानीय निकाय विभाग दे दिया जाएगा. अनिल विज और CMO के अफसरों में चल रही तनातनी की खबर पार्टी हाईकमान तक भी पहुंच चुकी है.

अनिल विज की नाराजगी की मुख्य वजह 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से रखी गई स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू मीटिंग है.
यह मीटिंग मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश कुमार खुल्लर ने बुलाई.

पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सोनिया त्रिखा खुल्लर समेत सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

2019 के विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत न मिलने के बाद BJP ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ मिलकर राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई.

28 अक्टूबर 2019 को मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
इसके 17 दिन बाद, 14 नवंबर 2019 को अनिल विज समेत 6 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली।
जब पोर्टफोलियो बांटे गए तो विज को गृह मंत्रालय दिया गया, लेकिन इसी मंत्रालय के तहत आने वाले CID की रिपोर्टिंग सीएम ने अपने पास रखी. इस पर खूब खींचतान हुई.


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 1 दिसंबर 2022 को 19 अलग-अलग विभागों को मर्ज करते हुए 8 विभाग बना दिए.
इसमें विज के 2 विभाग सीएम के विभागों में मर्ज कर दिए गए। विज ने इसे अपना डिमोशन माना था.

anil vij,anil vij haryana,haryana news,anil vij news,haryana,home minister anil vij,anil vij latest news,haryana home minister anil vij,anil vij minister haryana,anil vij bjp haryana minister,haryana news live,anil vij haryana news,anil vij latest news today,haryana violence,haryana minister anil vij,haryana news in hindi,anil vij on haryana violenec,haryana police

Around The Web

Uttar Pradesh

National