Haryana News: हरियाणा में मायके जाने के लिए बस में बैठी विवाहिता लापता, अब तक नहीं लग पाया सुराग
हरियाणा में करनाल जिले के इन्द्री थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई। विवाहिता ससुराल से मायके जाने के लिए बस में बैठी थी, लेकिन वह मायके नहीं पहुंची।
Haryana News: हरियाणा में करनाल जिले के इन्द्री थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हो गई। विवाहिता ससुराल से मायके जाने के लिए बस में बैठी थी, लेकिन वह मायके नहीं पहुंची।
परिजनों ने आसपास के एरिया व रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। घर पर दो छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां के आने का इंतजार कर रहे हैं। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
विवाहिता के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी 2016 में हुई थी। उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे एक लड़का और एक लड़की है। भाई ने बताया कि बीती 16 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे उसके जीजा ने बहन को बस में बैठाकर मायके के लिए रवाना किया था, लेकिन वह न तो मायके पहुंची और न ही वापस घर लौटकर आई।
जब वह मायके नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता सताने लगे। उन्होंने उसके ससुराल में कॉल किया, लेकिन वहां से उन्हें पता चला कि विवाहिता को सुबह ही बस में बैठा दिया गया था। उसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर ली। कुछ भी सुराग नहीं लग पाया।
शिकायत में परिजनों ने विवाहिता के हुलिये का भी जिक्र किया है। जिसमें विवाहिता का रंग गौरा, हाइट 5 फुट दो इंच बताई गई है। उसने नीले रंग का सूट पहना हुआ था और पैरों में चप्पल थी। मामले की जांच इन्द्री थाना के हेड कॉन्स्टेबल देविंद्र सिंह को सौंपी गई है। देविंद्र सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। विवाहिता की तलाश जारी है।