Haryana News: हरियाणा पुलिस भर्ती में नया अपडेट, क्या सभी सीईटी पास उम्मीदवारों को मिलेगा भर्ती में मौका, जानिए भर्ती नियमों में हुए बदलावों के बारे में

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Haryana News: हरियाणा पुलिस भर्ती में नया अपडेट, क्या सभी सीईटी पास उम्मीदवारों को मिलेगा भर्ती में मौका, जानिए भर्ती नियमों में हुए बदलावों के बारे में

Haryana News: हरियाणा पुलिस भर्ती में नया अपडेट, क्या सभी सीईटी पास उम्मीदवारों को मिलेगा भर्ती में मौका, जानिए भर्ती नियमों में हुए बदलावों के बारे में

हरियाणा के युवाओं के लिए एक फिर सरकार ने एक फिर  झटका दिया है |


Haryana News:हरियाणा के युवाओं के लिए एक फिर सरकार ने एक फिर  झटका दिया है | प्रदेश में भर्ती नियमों को लेकर आये दिन कोई न कोई बदलाव युवाओं का ध्यान भटका रहा है | ऐसे में हरियाणा पुलिस भर्ती नियम संशोधन  मंत्रिमंडल ने गृह विभाग की तरफ से भेजे संशोधित नियमों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है ।

यह मंजूरी समय की कमी को देखते हुए बैठक करने की बजाय सर्कुलेशन से ली गई है | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबसे पहले प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। जिसके बाद मंत्री मंडल के सभी मंत्रियों ने इसे मंजूरी दी है 

बताया जा रहा है कि ये संसोधित नियम जल्द ही लागू कर दिया जाएगा और विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा | हालांकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग इन नियमों में भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा पीएमटी और पीएसटी के बीच आयोजित करवाना चाहता था मगर पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद का मत था कि सीईटी के कारण लिखित परीक्षा में चूंकि चार गुना उम्मीदवार बुलाए जाने हैं इसलिए लिखित परीक्षा सबसे आखिर में रखी जाए।

सभी CET पास उम्मीदवारों को मिलेगा मौका ...?

महिला और पुरुष पुलिस के 6 हजार पदों पर होने वाली इस भर्ती में सभी CET पास उम्मीदवारों को मौका देने की मांग को भी नकार दिया गया | अधिकारियों का मानना है कि अगर उम्र में छूट दी गई तो यह कभी समाप्त न होने वाली प्रक्रिया बनकर रह जाएगी। चूंकि सीईटी में चार गुना का प्रावधान है इसलिए सभी सीईटी पास को परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिल सकेगा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहता है कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) हो। यानी सीईटी पास आवेदकों में से आयोग उम्मीदवारों की हाइट और छाती माप सबसे पहले ले। इनमें से जो उम्मीदवार मानदंड पूरे कर लें, उनमें से सीईटी स्कोर और कैटेगरी अनुसार पदों का चार गुना उम्मीदवार नोलेज टेस्ट (लिखित परीक्षा) के लिए छांट लें। 

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के नए भर्ती नियमों के अनुसार, बीए या एमए जैसी उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त अंक नहीं दिए जाएंगे। 6 फीट से अधिक ऊंचाई वाले उम्मीदवारों को 2.5 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे और 2 अतिरिक्त अंक उन उम्मीदवारों को दिए जाएंगे जो निर्धारित समय में दौड़ के लिए अर्हता प्राप्त करेंगे।

उम्मीदवारों को सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के लिए 2.5 अंक और एनसीसी प्रमाणपत्र के लिए 3 अंक भी दिए जाएंगे। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

स्टेज-1: शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)-2% वेटेज
स्टेज-2: शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)-2.5% वेटेज
स्टेज-3: लिखित परीक्षा-90% वेटेज (.25 नेगेटिव मार्किंग के साथ) 
स्टेज-4: दस्तावेज़ सत्यापन-5% वेटेज (3% एनसीसी, 2.5% सामाजिक-आर्थिक मानदंड)
स्टेज-5: मेडिकल जांच

क्या रहेगा सिलेबस- 

इस नोलेज टेस्ट (लिखित परीक्षा) में जनरल स्टडीज (सामान्य अध्ययन ), जनरल साइंस (सामान्य विज्ञान), करंट अफेयर्स, जनरल रीजनिंग (सामान्य तर्क ), मेंटल एप्टीट्यूड (मानसिक योग्यता ), न्यूमेरिकल एबिलिटी (संख्यात्मक क्षमता), एग्रीकल्चर (कृषि), एनिमल हसबेंडरी (पशुपालन), अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों / व्यापार आदि के प्रश्न शामिल होंगे। कम से कम दस (10) प्रश्न कंप्यूटर के बुनियादी ज्ञान से संबंधित और कम से कम हरियाणा के बारे में बुनियादी जानकारी से संबंधित 20 प्रश्न होंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National