Haryana Roadways Strike Update: हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या मामले पर परिवहन मंत्री का बोले, बसें रोकना समाधान नहीं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

Haryana Roadways Strike Update: हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या मामले पर परिवहन मंत्री का बोले, बसें रोकना समाधान नहीं, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

हरियाणा रोडवेज यूनियन के चक्का जाम के निर्णय से आम जानता को काफी परेशानी को समाना करना पड़ रहा है. अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या मामले में यूनियन ने ड्राइवर राजवीर को शहीद का दर्जा

हरियाणा रोडवेज यूनियन के चक्का जाम के निर्णय से आम जानता को काफी परेशानी को समाना करना पड़ रहा है. अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या मामले में यूनियन ने ड्राइवर राजवीर को शहीद का दर्जा


Haryana Roadways Strike Update: हरियाणा रोडवेज यूनियन के चक्का जाम के निर्णय से आम जानता को काफी परेशानी को समाना करना पड़ रहा है. अंबाला में रोडवेज ड्राइवर राजवीर की हत्या मामले में यूनियन ने ड्राइवर राजवीर को शहीद का दर्जा, 50 लाख रुपए मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी गई है.

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी की मौत की दुख जताया, उन्होंने कहा कि हत्या के 3 दोषी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कानूनी कार्रवाई हो रही है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

परिवहन मंत्री ने कहा कि समस्या का समाधान बसों को रोकने से नहीं, बल्कि बातचीत से निकलेगा. हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ है. बसों को रोकने से आम जनता को परेशानी होती है और आज बहन भाई का त्योहार है. छठ पूजा आ रही है. लोगों को एक दूसरी जगह जाना पड़ता है, इसलिए आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा. 

लोगों की परेशानी को देखते हुए रोडवेज कर्मचारी बसों को न रोके. आज मीटिंग में परिजनों की जो भी जायज मांगें होगी, उन्हें पूरा किया जाएगा.

मांग पूरी ना होने के कारण रोडवेज कर्मियों ने रात 12 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए प्रदेशभर में चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया था. हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के चक्का जाम के ऐलान के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कदम उठाया है.

सांझा मोर्चा एवं परिजनों के एक शिष्टमंडल को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मीटिंग के लिए बुला लिया है.

संघ के पदाधिकारियों के साथ परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में वार्ता करेंगे. 

उधर, मृतक ड्राइवर के परिजनों का सोमवार रात से अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धरना जारी है.

परिजन बर्फ में ड्राइवर का शव साथ लेकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने के बाद ही वह बस स्टैंड से शव उठाकर अंतिम संस्कार करेंगे.

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर हमला किया था. राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था.

यहां राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. राजवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाले थे.

सोमवार शाम को राजवीर के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से सीधा उसके शव को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर लेकर आए और यहां धरना शुरू किया.

रोडवेज ड्राइवर राजवीर के शव का अंतिम संस्कार न करने तथा चक्का जाम के बाद से शासन-प्रशासन दोनों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.

अंबाला रोडवेज GM अश्विनी कुमार, पड़ाव थाना प्रभारी सतीश कुमार, अंबाला कैंट DSP आशीष चौधरी सोमवार रात से ही परिजनों को समझाने में जुटे रहे.

यही नहीं, मंगलवार को DC डॉ शालिन के साथ भी मीटिंग हुई, लेकिन गुस्साए परिजन व यूनियन अपनी मांग पर अडिग हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National