Haryana Berojgari Bhatta Yojana: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं की हुई मौज, बेरोजगारी भत्ता के लाभ लेने के लिए जल्द यहा से करे आवेदन
हरियाणा रोजगार निदेशालय की ओर से चलाई जा रही 'शिक्षित बेरोज़गारों के लिए बेरोज़गारी भत्ता योजना' के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 नवंबर 2023 से सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Haryana Berojgari Bhatta Yojana: हरियाणा रोजगार निदेशालय की ओर से चलाई जा रही 'शिक्षित बेरोज़गारों के लिए बेरोज़गारी भत्ता योजना' के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 नवंबर 2023 से सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
हरियाणा रोजगार निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक प्रार्थी सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके आवश्यक दस्तावेज 30 नवंबर 2023 सायं 5 बजे तक संबंधित रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए निदेशालय की हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2403 पर सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के लाभ:
आप किसी भी जाती-धर्म से हो लेकिन आप हरियाणा के मूल निवासी है तो आप बेरोजगारी योजना का लाभ उठा सकते है.
इस योजना से कई शिक्षित बेरोजगार युवाओ को विभिन सरकारी तथा प्राइवेट कम्पनीयों में रोजगार मिली .
सभी आवेदकों को भत्ते द्वारा 900 रुपया हर महिना दिया जाता है.
बेरोजगारी भत्ता का लाभ तब तक दिया जाता है जब तक की आवेदक किसी सरकारी या प्राइवेट नोकरी से न जुड़ जाये.
भत्ते द्वारा मिली राशी आवेदक के बैंक के माध्यम से मिलेगी |
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण का उदेश्य
हरियाणा के वैसे युवा जो पढ़ी कर चुके है और उनको कोई नोकरी नही मिल रही है तो वे आपना और अपने परिवार के पोषण हेतु हरियाणा सरकार हरियाणा बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत सहायता करती है
हरियाणा बेरोजगार योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ग्रेजुएट को 1500 रूपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाती है
साथ ही हरियाणा सरकार बेरोजगारी भत्ता पोस्ट ग्रेजुएट किये हुए बेरोजगार युवाओ को 3000 रूपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है
Berojgari Bhatta Yojana Haryana के लिए पात्रता
Haryana Berojgari Bhatta का लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है.
आपका ऊम्र 18 वर्ष से उपर होना चाहिए तभी आप हरियाणा बेरोजगारी भत्ता का लाभ उठा सकते है.
आपके पास कोई आये का श्रोत नही होना चहिए |
आपके पास शेक्षिक योग्यता का प्रमाण होना चाहिए |
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
1. सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है
2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको Login/Sign-in के आप्शन पर क्लिक कर Saksham Yuva के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है |
3. Login/Sign-in पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और अपने क्वालिफिकेशन सेलेक्ट करना है कैप्चा कोड भरना है और लॉग इन के आप्शन पर क्लिक कर देना है,
4. यदि आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर नही है तो आपको सबसे पहले रजिस्टर करना है इसके लिए आपको SignUp/Register के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे ऊपर इमेज में दिखाया गया है |
5. होम पेज पर जाते ही आपके सामने Select Qualification Type के आप्शन पर क्लिक करना है और किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
6. सेलेक्ट करने के बाद आपको Go to Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे की निचे के इमेज में दिखाया गया है
7. रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको बॉक्स में क्लिक करना है
8. क्लिक करते ही आपके सामने और ऑप्शन आएगा जिसमे आपको आपना मुलनिवास के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अधिवास आधार एव जनम तिथि भरना है
9. जन्म तिथि डालते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमे आपको सभी मांगी गई जानकारी को बार देना है और दस्तावेज को एक एक करके अप्लोड कर देना है |
10.आपने जो जानकारी दी है उसकी पुनः जाच कर ले और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें|
11. इस तरह से आप अपना हरियाणा बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन अप्लाई बड़ी आसानी से कर पाएंगे|
berojgari bhatta,berojgari bhatta yojana,berojgari bhatta ka online form kaise bhare,pradhanmantri berojgari bhatta yojana,up berojgari bhatta yojana registration,haryana berojgari bhatta 2022,haryana berojgari bhatta form,haryana berojgari bhatta online,haryana 12th pass berojgari bhatta,saksham yojana in haryana,saksham yojana haryana 2023,saksham yojana haryana 2023 updates,haryana berojgari bhatta ka online form kaise bhare