Haryana Voters: हरियाणा में वोट बनवाने का युवाओं के लिए शानदार मौका, इन तारीख को लगेंगे विशेष कैंप
साल 2024 में लोकसभा के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजेगा. ऐसे में चुनाव निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा इन चुनावों से पहले 18 साल तक के सभी युवाओं की वोट बनाने का फैसला लिया गया है.
Haryana Voters: साल 2024 में लोकसभा के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजेगा. ऐसे में चुनाव निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा इन चुनावों से पहले 18 साल तक के सभी युवाओं की वोट बनाने का फैसला लिया गया है.
उन सभी युवाओं की वोट बनाने के लिए प्रदेश सरकारों को आदेश जारी किए गए हैं जिनकी आयु जनवरी 2024 तक 18 साल हो जाएगी. चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
इस संबंध में 24- 25 नवंबर को बूथ स्तर पर उन सभी युवाओं की वोट बनाने का अभियान चलाया जाएगा, जिन युवाओं की आयु जनवरी 2024 में 18 साल की हो जाएगी. बूथ स्तर पर वोट बनाने के लिए बीएलओ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे, जिन्होंने अभी से वोट बनाने के लिए अपने संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं
ताकि सभी युवाओ की वोट दो दिन के अंदर लगाए जाने वाले इस विशेष कैम्प के दौरान बनाई जा सके. आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा लगाए जाने वाले दो दिवसीय कैंप में वोट बनाने की जानकारी ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी इलाके में रहने वाले लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा मुनादी करवाई जा रही है ताकि सभी युवाओं की वोट बनाई जा सकें.