Hathi Ka Video: हाथी ट्रक वालों से वसूल रहा था Toll Tax, कैमरे में कैद हुई गजराज की 'दबंगई'

Forest Road Tax Or Dadagiri Tax? हाथी सोशल मीडिया पर अपनी क्यूट हरकतों के लिए भी वायरल रहते हैं। इन दिनों एक क्लिप खूब देखा जा रहा है। इसमें एक हाथी सड़क किनारे आराम से खड़ा नजर आता है। लेकिन भैया... जैसे ही उसे कोई ट्रक गन्ना लेकर आते दिखाई देता है तो वह बिंदास उसके सामने जाकर खड़ा हो जाता है। फिर क्या... ड्राइवर को ट्रक रोकना पड़ता है। इसके बाद गजराज बड़े अपनी जरूरत के हिसाब से गन्ना निकाल लेता है, और ट्रक को जाने देता है। वह ऐसा कई ट्रकों के साथ करता है। हाथी का यह अंदाज देखकर जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि टोल टैक्स लेने का अधिकार सिर्फ सरकार को नहीं, गजराज को भी है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो बता रहा है कि हाथी कितने समझदार होते हैं।
इस 1.46 मिनट के क्लिप में देखा जा सकता है कि एक हाथी सड़क किनारे खड़ा है। वाहन आ जा रहे हैं, लेकिन जैसे ही गजराज की नजर गन्ना लेकर जा रहे ट्रक पर पड़ती है तो वह उसके सामने जाकर खड़े हो जाता है। ट्रक ड्राइवर वाहन को रोक देता है। इसके बाद हाथी ट्रक से अपने मनमुताबिक गन्ना निकालकर ट्रक को जाने देता है। इसी तरह से जब दूसरा ट्रक आता है तो वह यही प्रक्रिया दोहराता है। बार-बार ट्रक वालों से 'टोल टैक्स' वसूलने का उसका तरीका कैमरे में कैद हो जाता है, जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया जा रहा है।
हाथी द्वारा 'टोल टैक्स वसूली' का यह अद्भुत वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी क्लेमेंट बेन (@ben_ifs) ने 6 मार्च को ट्विटर पर पोस्ट किया, और लिखा- जेंटल जाइंट शांतिपूर्ण तरीके से अपना उचित हिस्सा ले रहा है। इस क्लिप को अबतक 36 हजार से अधिक व्यूज और 1400 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स ने हाथी की दंबगई देखकर कॉमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी। जैसे एक जनाब लिखते हैं कि क्या सिर्फ सरकार को टैक्स लेना चाहिए... हाथियों के पास भी यह अधिकार है। इसी तरह से अन्य यूजर ने लिखा- दिन दिहाड़े की गई यह लूट क्यूट है! एक शख्स ने टिप्पणी की कि जीएसटी तो भरना पड़ेगा भाई। इस पूरे मामले पर आपका क्या मानना है? कॉमेंट सेक्शन में बताइए।
Gentle Giant getting its due share amicably 😂 pic.twitter.com/8ZzEi9TeOf
— Clement Ben IFS (@ben_ifs) March 6, 2023