HSSC CET Group d Result: हरियाणा में CET ग्रुप डी का परीक्षा परिणाम आने वाला है, भोपाल सिंह खदरी के बयान ने बढ़ाई धड़कनें

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

HSSC CET Group d Result: हरियाणा में CET ग्रुप डी का परीक्षा परिणाम आने वाला है, भोपाल सिंह खदरी के बयान ने बढ़ाई धड़कनें

हरियाणा में CET ग्रुप डी का परीक्षा परिणाम आने वाला है

हरियाणा में ग्रुप डी CET परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को किया गया, जिसमें 8.51 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. HSSC की तरफ से परीक्षा की आंसर की भी जारी की जा चुकी है. ऐसे में अब सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है. 


HSSC CET Group d Result: हरियाणा में ग्रुप डी CET परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को किया गया, जिसमें 8.51 लाख उम्मीदवार शामिल हुए. HSSC की तरफ से परीक्षा की आंसर की भी जारी की जा चुकी है. ऐसे में अब सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है. 


दरअसल इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रुप डी के लगभग 13,536 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. ग्रुप डी के पदों के लिए अन्य कोई दूसरी चरण की परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट CET स्कोर और सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर मिले अंकों से तैयार की जाएगी. परीक्षा कुल 95 अंकों की थी तथा सामाजिक आर्थिक मानदंड के लिए उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे. 


इस प्रकार उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट 100 अंकों में से तैयार होगी. ऐसे में लगभग 40 हजार उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए उनमें से 7.21 लाख उम्मीदवारों ने घर में सरकारी नौकरी न होने का दावा किया है. 

फिलहाल, इनकी वेरिफिकेशन पूरी कर ली गई है और 1.05 लाख उम्मीदवारों का सामाजिक आर्थिक मानदंड का दावा निरस्त कर दिया गया है यानी कि इन उम्मीदवारों के अंक काट लिए गए हैं. अध्यक्ष ने बताया कि 15 दिसंबर तक ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंकों की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को भेजी जा चुकी है. 

सीईटी स्कोर में सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक जोड़ने के बाद ही स्कोर जारी किया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों से उनकी पोस्ट प्रेफरेंस पूछी जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का वक्त दिया जाएगा. 

यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही आयोग मेरिट आधार पर सरकार के पास पदों के लिए सिफारिश भेजेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National