HSSC group d CET exam: HSSC ग्रुप डी के अभ्यर्थियों का तगड़ा झटका, एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के कट गए ये वाले नंबर

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

HSSC group d CET exam: HSSC ग्रुप डी के अभ्यर्थियों का तगड़ा झटका, एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के कट गए ये वाले नंबर

HSSC ने सीईटी ग्रुप डी के उम्मीदवारों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल आयोग ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड अंक लेने का दावा वेरिफाई करवा लिया है। बताया जा रहा है कि ग्रुप डी सीईटी पेपर देने वाले 8.55 लाख उम्मीदवारों में से लगभग 1.05 लाख के अंकों का दावा खारिज हो गया है।

HSSC ने सीईटी ग्रुप डी के उम्मीदवारों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल आयोग ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड अंक लेने का दावा वेरिफाई करवा लिया है। बताया जा रहा है कि ग्रुप डी सीईटी पेपर देने वाले 8.55 लाख उम्मीदवारों में से लगभग 1.05 लाख के अंकों का दावा खारिज हो गया है। 


HSSC group d CET exam: HSSC ने सीईटी ग्रुप डी के उम्मीदवारों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल आयोग ने सामाजिक-आर्थिक मानदंड अंक लेने का दावा वेरिफाई करवा लिया है। बताया जा रहा है कि ग्रुप डी सीईटी पेपर देने वाले 8.55 लाख उम्मीदवारों में से लगभग 1.05 लाख के अंकों का दावा खारिज हो गया है। 

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी सीईटी परीक्षा 8,55,061 उम्मीदवारों ने दी थी। इनमें से परिवार में सरकारी नौकरी न होने के कॉलम में 7,21,250 उम्मीदवारों ने नहीं भरा था यानी इन उम्मीदवारों के परिवारों में

उन्होंने बताया कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक अनुभव को छोड़कर अन्य बिंदुओं के लिए पात्रता 1.80 लाख रुपये वार्षिक पारिवारिक आय है। इसलिए इन सभी 7.21,250 उम्मीदवारों का डाटा हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी के पास वेरिफिकेशन के लिए भेजा था। 

भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी और डी के सीईटी अधिसूचना में साफ-साफ लिखा है कि परिवार पहचान पत्र के डाटा से पारिवारिक आय और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक वेरिफाई किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी ने आयोग को सूचना भेजी है कि लगभग 1.05 लाख उम्मीदवारों की पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा मिली। 

अभी लगभग 23000 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके दावों की वेरिफिकेशन होनी है। इनमें से लगभग 12000 का परिवार पहचान पत्र नहीं है। इसलिए इनके दावे को दूसरे तरीके से वेरिफाई किया जाएगा। इन 23000 की वेरिफिकेशन होने के बाद 1.80 लाख रुपये से ज्यादा वालों के अंक कट जाएंगे।

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी सीईटी स्कोर घोषित करने के लिए सामाजिक-आर्थिक मानदंड के जिन उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के बाद अंक मिले हैं, ये अंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को भेजे जाएंगे। 

सीईटी परीक्षा के अंकों में ये अंक जोड़कर सीईटी स्कोर जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिसंबर तक ग्रुप डी सीईटी का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। उसके बाद ग्रुप डी सीईटी पास उम्मीदवारों से ग्रुप डी के पदों और विभागों के लिए इच्छा पूछी जाएगी। 

यह काम ऑनलाइन होगा। इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। उसके एक सप्ताह बाद इसे प्रोसेस किया जाएगा। ग्रुप डी के 13536 पदों से तीन या चार गुना उम्मीदवारों की फिर से वेरिफिकेशन होगी। यह प्रोसेस पूरा होने के बाद ही आयोग मेरिट आधार पर ग्रुप डी पदों के लिए सिफारिश प्रदेश सरकार को भेजेगा।

हालांकि अभी ग्रुप सी के 32000 पदों की भर्ती प्रक्रिया ग्रुप सी सीईटी के बाद चल रही है। अभी पुलिस पुरुष सिपाही के 5000 और महिला सिपाही के 1000 पदों का विज्ञापन जारी होना है। जब यह विज्ञापन जारी हो जाएगा, उसके बाद सीईटी में संशोधन होगा। 

हालांकि अभी सरकार ने इस दिशा में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है, लेकिन पता चला है कि ग्रुप सी सीईटी में सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक कट सकते हैं। यानी ग्रुप सी सीईटी लिखित परीक्षा के आधार पर ही अगली भर्ती प्रक्रिया ही रहेगी। 

यह भी संभव है कि ग्रुप सी के पदों पर भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए चार गुना के बजाय 15 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाए। यह भी संभव है कि सीईटी को क्वालीफाई नेचर का बना दिया जाए। मगर यह तब होगा, जब सरकार इस पर अंतिम फैसला करेगी। ग्रुप डी के लिए सीईटी रहेगा और सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक भी जारी रह सकते हैं।

वहीं भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के उम्मीदवार एक जैसे हैं। यानी जिन्होंने ग्रुप सी का पेपर दिया है, उन्होंने ग्रुप डी का भी पेपर दिया है। लगभग 50000 अतिरिक्त उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने केवल ग्रुप डी का पेपर दिया है। 

इसलिए ग्रुप डी सीईटी पेपर देने वालों में से जिनकी वेरिफिकेशन परिवार पहचान पत्र से हो चुकी है, उनमें से जो ग्रुप सी के पास उम्मीदवार हैं, उनके सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक ग्रुप डी वाले रखे जाएंगे। 

इसलिए ग्रुप सी सीईटी का स्कोर भी संशोधित होगा। मगर यह सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। बल्कि लॉग इन आईडी के साथ उम्मीदवार इस संशोधित स्कोर को देख सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National