बेहद खूबसूरत है IAS और IPS की जोड़ी, LBSNAA ट्रेनिंग के दौरान हुआ, प्यार फिर रचाई शादी

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

बेहद खूबसूरत है IAS और IPS की जोड़ी, LBSNAA ट्रेनिंग के दौरान हुआ, प्यार फिर रचाई शादी

CQWQ


UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में एक माना जाता है.

जिन लोगों इस परीक्षा में चयन होता है, इसके बाद इनकी ट्रेनिंग LBSNAA में होती हैं.

CWQ

लेकिन इस दौरान यहां कई आईएएस-आईपीएस अफसरों की जोड़ियां भी बनती है.

ऐसी ही जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मुलाकात LBSNAA में हुई थी.

SAC

IAS सौम्या शर्मा और IPS अर्चित चांडक की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA में हुई थी.

IAS सौम्या शर्मा नागपुर जिला परिषद की CEO हैं, पति IPS अर्चित चांडक नागपुर में DCP हैं.

CSA

IAS सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं, इन्होंने नेशनल लॉ स्कूल से वकालत की है.

IAS सौम्या शर्मा ने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की थी.

SCA

IPS अर्चित चांडक आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिव की थी.

साल 2017 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 184वीं रैंक हासिल की थी.

SAC

इन दोनों ने अफसर बनने के बाद शादी कर ली थी.

जानकारी के लिए बता दें कि दोनों पति-पत्नी दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National