IAS Arpita Thube: पहले IPS, फिर 2 साल बाद बनीं IAS, पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी नहीं कर पाई थी अर्पिता थूबे

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

IAS Arpita Thube: पहले IPS, फिर 2 साल बाद बनीं IAS, पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी नहीं कर पाई थी अर्पिता थूबे

fh


 

IAS Arpita Thube: यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने के लिए धैर्य, लगन, एकाग्रता, कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। आज हम आपको एक ऐसी ऑफिसर की कहानी बता रहे हैं, जो दो बार यूपीएससी क्लियर करने में सफल रहीं।

हम बात कर रहे हैं 2023 बैच की आईएएस अधिकारी अर्पिता थुबे की। अर्पिता ने कुल चार बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी, जिसमें वे दो बार सफल रहीं। अर्पिता ने अपना पहला अटेंप्ट साल 2019 में दिया था, जिसमें वे प्रीलिम्स तक क्लियर नहीं कर सकी थीं।

2020 में अर्पिता ने दूसरी बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी और 383वीं रैंक के साथ आईपीएस अधिकारी बनने में सफल रहीं। अर्पिता शुरुआत से ही आईएएस बनना चाहती थीं, इसलिए उन्हें वर्दी ज्यादा दिन रास नहीं आई।

उन्होंने आईपीएस से ब्रेक लेकर 2021 में तीसरी बार यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी, लेकिन इस बार उन्हें असफलता हाथ लगी। अर्पिता ने हार नहीं मानी और साल 2022 में चौथा अटेंप्ट दिया। इस परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और रैंक भी अच्छी रही।

2022 की यूपीएससी सीएसई में अर्पिता ने ऑल इंडिया 214वीं रैंक हासिल की और आईएएस बनकर अपना मुकाम हासिल किया। अर्पिता महाराष्ट्र के ठाने की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग भी वहीं से हुई है। अर्पिता ने आईएएस बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National