IAS Interview Questions: IAS के इंटरव्यू में पूछा गया ये दिलचस्प सवाल, जानकर रह जाओगे हैरान

IAS Interview Questions: यूपीएससी सीएसई की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। पहले दो चरणों की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यूपीएससी सीएसई के इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से कई चौंकाने वाले सवाल भी पूछे जाते हैं।
एक ऐसा ही सवाल साल 2022 बैच की आईएएस अधिकारी श्रेष्ठा श्री से पूछा गया था। श्रेष्ठा जिस साड़ी को पहनकर इंटरव्यू देने गई थीं, पैनल ने उसी साड़ी से जुड़ा एक सवाल पूछा था। इंटरव्यू लेने वाले पैनल ने श्रेष्ठा से पूछा था कि 'बताइए आपने जो साड़ी पहनी है, वह कौन सी है।'
बता दें कि श्रेष्ठा का इंटरव्यू कुल 30 मिनट तक चला था। इस सवाल के अतरिक्त उनसे कई गहरे सवाल भी किए गए थे। श्रेष्ठा ने साल 2021 में यूपीएससी सीएसई की परीक्षा क्लियर की थी। उन्होंने ऑल इंडिया 444वीं रैंक हासिल की थी।
इससे पहले श्रेष्ठा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है।