IAS Interview Questions: यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा? जवाब सुनकर उड़ गए होश
IAS Interview Questions : UPSC की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है। तीन चरणों में यह परीक्षा आयोजित की जाती है जिसका सबसे मुश्किल चरण इंटरव्यू होता है।
उम्मीदवारों से इस इंटरव्यू में ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते है कि उनकी सवाल सुनकर हालत खराब हो जाती है। सवाल ही कुछ ऐसे होते है कि जैसा उसके बारे में सोचा जाता है, ये बिलकुल उसके उलट होते है।
तो आइये जानते हैं ऐसे सवालों के बारे में विस्तार से...और साथ में इनका जवाब भी
सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?
जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।
सवाल : हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है?
जवाब : हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग जुबांन होता है।
सवाल- वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है लालच। अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाएगा।
सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता ?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।
सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है “पर्स”। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।