IAS Interview Questions: यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा? जवाब सुनकर उड़ गए होश

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

IAS Interview Questions: यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा? जवाब सुनकर उड़ गए होश

sc


 

IAS Interview Questions : UPSC की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है। तीन चरणों में यह परीक्षा आयोजित की जाती है जिसका सबसे मुश्किल चरण इंटरव्यू होता है। 

उम्मीदवारों से इस इंटरव्यू में ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते है कि उनकी सवाल सुनकर हालत खराब हो जाती है। सवाल ही कुछ ऐसे होते है कि जैसा उसके बारे में सोचा जाता है, ये बिलकुल उसके उलट होते है। 


तो आइये जानते हैं ऐसे सवालों के बारे में विस्तार से...और साथ में इनका जवाब भी

सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?
जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।

सवाल : हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है?
जवाब : हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग जुबांन होता है।

सवाल- वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है लालच। अगर किसी इंसान को लालच चढ़ गया तो यह लगातार बढ़ता ही जाएगा।


सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता ?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “आंख” शरीर का ऐसा अंग होता है, जो बचपन से बूढ़े होने तक नहीं बढ़ता है।

सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है “पर्स”। औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन आदमी पर्स छिपाकर चलता है।


सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल – शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब – हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं ।


सवाल : वो कौन सी चीज है जिसको गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपनी जेब में रखते है?
जवाब : बहती हुई नाक को गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपने पास रखते है ।

सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.

सवाल : एक औरत के 9 बच्चे है उसमे से आधे लड़के है तो बताइए ये कैसे सम्भव हो सकता है ?
जवाब. 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं। उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं।

सवालः शरीर का ऐसा कौन सा अंग हैं जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता है?
जवाबः आंख

सवालः वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाबः अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु ये सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है. इसका सही जवाब है “पर्स” औरत हमेशा पर्स दिखा कर चलती है लेकिन मर्द छुपा के चलते हैं

सवाल– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा कौन सा है?
जवाब– हमारे शरीर का सबसे मज़बूत हिस्सा जुबांन है।

सवाल: औरत का ऐसा कौन सा रूप है जो सबको दिखता है लेकिन खुद उसका पति वह कभी नहीं देख पाता?
उत्तर- विधवा रूप।


सवाल– कौन सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है
जवाब– डॉल्फिन

सवाल– आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चला कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाब– मैं चोरी की वजह जानना चाहूंगा उसके बाद ही मै सही निर्णय ले पाऊंगा।


सवाल : भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी?
जवाब : अन्ना रामजन मल्होत्रा

सवाल : मनुष्य की एक आंख का वजन महज कितने ग्राम होता है?
जवाब : मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।

सवाल : औरत का ऐसा कौन सा रूप है। जिसे सब देखते है। लेकिन उसका पति कभी नही देख सकता।
जवाब : विधवा का रूप।

सवाल : एक इंसान बिना सोये आठ दिन कैसे जीवित रहेगा?
जवाब : वो आदमी रात में सो सकता है।

सवाल : दुनिया की सबसे पुरानी पिज्जा की दूकान किस देश में है ?
जबाब : नेपल्स, जो इटली में स्थित हैं |

सवाल : एक लड़का एक लड़की के साथ ऐसा क्या करता हैं कि लड़की रो पड़ती हैं ?
जवाब : एक लड़का एक लड़की के साथ “विवाह” करता हैं जिससे लड़की रो पड़ती हैं।

सवाल : वह क्या है जो एक बाप अपनी बेटी के जन्म पर उसको देता है, और शादी होने पर ले लेता है?
जवाब : इसका सही जवाब है “उपनाम”


सवाल : किस देश में महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ?
जवाब : पूरी दुनिया में मात्र ईरान ही एक ऐसा देश हैं जहा पर महिलाओं को विश्व कप का मैच देखना बैन हैं ।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना हैं।

सवाल : ऐसी कोन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग को औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती है ।

सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता ?
जवाब – होठों पर पसीना नहीं आता ।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख।

सवाल – इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाब – उम्र हमेशा बढ़ती रहती है ।

सवाल – किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब – नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है ।

सवाल – शरीर के किस हिस्से पर पसीना नही आता ?
जवाब – होठों पर पसीना नहीं आता ।

सवाल- शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख।

सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों (involuntary actions) को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है.

सवाल : जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
जवाब : उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है ।

सवाल : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब- राखी

सवाल : लड़कियों के सबसे ज्यादा घुंघराले बाल कहा होते हैं?
जवाब : अफ्रीका। इस सवाल का जवाब सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन आपने शायद ध्यान से प्रश्न नहीं पढ़ा। या फिर आपने उस प्रश्न को गलत तरीके से ले लिए। इस प्रश्न का सही जवाब “अफ्रीका” ही हैं। क्योकि अफ्रीका में ज्यादातर लड़कियों के बाल घुंघराले होते हैं। और इसलिए इस सवाल का जवाब अफ्रीका हैं।

सवाल : वह ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग ऐसी चीज़ है जिसे औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती ह

सवाल : 1 औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होती हैं?
जवाब: अक्षर – म+र्द , औ+र+त

सवाल: यदि कोई 18 साल की लड़की ढीले-ढाले कपड़े पहन कर आपके आगे झुक के प्रणाम करे तो सबसे पहले आपको क्या दिखेगा?
जवाब: आचरण ,उस लड़की का आचरण बहुत अच्छा है ।

सवाल : एक आदमी एक ही दिन में दो शादियाँ की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे ?
जवाब : वो आदमी एक पंडित है |

सवाल : अगर हम आंख को मुँह, मुँह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते तो हम किस्से सुनते ?
जवाब : जीभ से सुनते।

सवाल : यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब : लड़की ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाए हैं वो तार कपड़े उतारने के बाद खाली हो जाएगा।

सवालः दुनिया में किस देश की लड़की से शादी करने पर वहां की सरकार नौकरी देती है?
जवाबः आइसलैंड दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जहां ल़ड़की से शादी करन पर सरकारी नौकरी मिलती हैं इस नौकरी से तकरीबन तीन लाख रुपये प्रति महीने वेतन के साथ ही वहां की नागरिकता मुफ्त में दी जाती है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसे पति और पति दोनों रात में ही लेना पसंद करते हैं?
जवाबः नींद

सवाल: लड़कियां सलवार के नीचे क्या पहनती है?
जवाब- लड़कियां अपने सलवार के नीचे पायल या पाजेब, और footwear- चप्पल और जूते पहनती हैं ।

सवाल : यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब : लड़की ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाए हैं वो तार कपड़े उतारने के बाद खाली हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National