IAS IPS Love Story: इस IAS IPS ने दफ्तर में ही रचा ली शादी, नहीं किया लाखों का खर्च

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

IAS IPS Love Story: इस IAS IPS ने दफ्तर में ही रचा ली शादी, नहीं किया लाखों का खर्च

NEWS


IAS IPS Love Story: भारत में अक्सर देखा जाता हैं कि लोग शादियों में लाखों रुपए खर्च करते हैं। अगर किसी बिजनेसमैन और नेता के लड़के या लड़की की शादी हो तो ये खर्च करोड़ों में चला जाता हैं। शहरों की तर्ज पर अब  गाँव देहात में भी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होते हुए भी लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं।

भारत में अब तक आपने  ज्यादा खर्च की वजह से चर्चा में रहने वाली शादियों के बारे में सुना होगा। भारत में कुछ ऐसी भी शादियां हैं जो अपने कम खर्च की वजह से सुर्खियों में रही हैं। एक ऐसी ही शादी आईएएस नम्रता जैन  और आईपीएस निखिल राखेचा की  जो कम खर्च की वजह से चर्चा में आई। 

आईएएस नम्रता जैन  और आईपीएस निखिल राखेचा ने सितंबर 2021 में कलेक्टर कार्यालय में शादी की थी। शादी में परिजनों, कुछ करीबी दोस्तों और अधिकारियों की उपस्थिति में महासमुंद के कलेक्ट्रेट कार्यालय में  सादगी से शादी की थी।आईएएस नम्रता जैन  और आईपीएस निखिल राखेचा दोनों 2019 बैच के अधिकारी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की मुलाकात 2015-16 में हुई थी और फिर दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के दौरान ये दोस्ती प्यार में बदल गई।

नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के ही दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली हैं। और वहीं आइ पी एस निखिल राखेचा हैदराबाद के रहने वाले है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National