IAS & IPS Story: सिर्फ 2000 रुपये में इस IAS ने IPS संग रचाई शादी, खर्चा में माला, मिठाई और कोर्ट फीस...
IAS & IPS Story: सिर्फ 2000 रुपये में इस IAS ने IPS संग रचाई शादी, खर्चा सिर्फ माला, मिठाई और कोर्ट फीस...
IAS अफसर युवराज मरमट और IPS अधिकारी पी. मोनिका दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है।
AS युवराज मरमट छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर हैं।
वहीं पी. मोनिका तेलंगाना कैडर में आईपीएस अफसर हैं।
IAS युवराज मरमट और पी. मोनिका की शादी चर्चा में बनीं हुई है।
लेकिन इस शादी की खास बात यह है कि शादी महज 2000 के खर्च में पूरी हो गई।
दोनों ने कोर्ट रूम एक दुसरे को जयमाला डाली। मिठाई और कोर्ट फीस 2 हजार का खर्च हुआ।
कोर्ट मैरिज के बाद दोनों पति-पत्नी मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं।
अचानक हुई शादी के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं। लेकिन दोनों की लव मैरिज बताई जा रही है।