IAS Minal Karanwal ने अपने कमियों पर काम करते हुए तीसरे प्रयास हासिल की 35 रैंक

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

IAS Minal Karanwal ने अपने कमियों पर काम करते हुए तीसरे प्रयास हासिल की 35 रैंक

DV


IAS Minal Karanwal: मीनल करनवाल उत्तराखंड की रहने वाली हैं, ये साल 2018 बैच में आईएएस अधिकारी हैं.

DSV

मीनल ने स्कूल का शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ स्कूल से की है, इसके बाद ग्रेजुएशन भी यही से की.

DV

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद मीनल यूपीएससी की तैयारी में जुट गई थीं.

DV

IAS Minal Karanwal ने साल 2016 में पहला प्रयास किया लेकिन वो असफल रही थी.

DV

लेकिन अगली साल 2017 में फिर मीनल ने कोशिश की लेकिन इस बार भी वो असफल ही रही.

मीनल ने अपने आखिर प्रयास साल 2018 यूपीएससी परीक्षा में रैंक 35 हासिल की.

SC

वो दो बार असफल हुई लेकिन मीनल ने कभी हार नहीं मानी, इस सफलता से वो IAS बनीं.

SC

मीनल ने अपनी सफलता के बारे में बताया वो कहती कि शुरुआत प्रयास में NCERT बुक नहीं पढ़ी थी.

लेकिन अपने तीसरे प्रयास में अपनी कमी पर काम करते हुए इन्होंने इस गलती को सुधारा.

SC

मीनल ने अपने तीसरे प्रयास में NCERT से पढ़ाई करके यूपीएससी परीक्षा में 35 रैंक हासिल की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National