IAS Success Story: इस महिला IAS से पूछा उनकी साड़ी से जुड़ा ऐसा सवाल, नहीं मिल पाया कोई जवाब

IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जाना जाता है। हर साल ना जाने कितने युवा इस परीक्षा के लिए मेहनत और उम्मीद के साथ अपना हौसला रखते हैं। तब कही किस्मत से इस सरकारी नौकरी में सफलता मिलती है।
आज हम आपको झारखंड के धनबाद की श्रेष्ठा श्री से मिलवाएंगे जिन्होंने यूपीएससी 2022 परीक्षा में सफल हासिल की हैं।
श्रेष्ठा ने कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई डीएवी स्कूल से की है। इसके बाद इन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से बीए की, लेकिन इसके साथ ही इन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी शुरु कर दी थी। श्रेष्ठा श्री ने 2022 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
श्रेष्ठा के यूपीएससी के इंटरव्यू में 190 नबंर हासिल हुए थे, इन नबंर को काफी बेहतरीन कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब उनके इंटरव्यू की बारी आई तो वो काफी लंबा चला था। वहां उन से कई अजीबों-गरीब सवाल भी पूछे गए थे।
श्रेष्ठा श्री इंटरव्यू के लिए समय से आधे घंटे पहले ही दिल्ली स्थित यूपीएससी ऑफिस पहुंच गई थीं।
श्रेष्ठा श्री ने बताया कि इंटरव्यू के लिए 5-6 पैनल होतो हैं। इंटरव्यू की शुरुआत कैजुअल बातचीत के साथ शुरु होती है। इसमें कैंडिडेट के बारे में पूछा जाता है। कंफर्टेबल फील करवाने के लिए हल्के सवाल पूछे जाते हैं। आपको बता दें कि श्रेष्ठा का इंटरव्यू 30 मिनट तक चला था।
इस दैराम इंटरव्यू में श्रेष्ठा से पूछा गया कि साड़ी से जुड़ा सवाल पूछा आपने जो साड़ी पहनी है, वह कौन सी है?
लेकिन श्रेष्ठा इस सवाल का जवाब सही तरह नहीं पता था। उन्होंने कहा कि मैं साड़ी के बारे में ज्यादा नहीं जानती। इसका मटीरियल सिल्क है, जो काफी सुंदर है।