IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान, टीम इंडिया का हुआ ऐलान

  1. Home
  2. VIRAL NEWS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान, टीम इंडिया का हुआ ऐलान

NEWS


IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले अब भारतीय टीम के पास सिर्फ तीन वनडे मुकाबले ही बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली इसी घरेलू सीरीज के लिए आज भारतीय दल की घोषणा कर दी गई। 

कप्तान रोहित शर्मा के साथ सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय टीम का ऐलान किया। 

शुरुआती दो वनडे के लिए अलग टीम चुनी गई है, जिसमें कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है और कप्तानी केएल राहुल करेंगे जबकि आखिरी वनडे में सीनियर प्लेयर्स की वापसी हुई है।


शुरुआती दो वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

आखिरी वनडे के लिए भारत का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऐसा है वनडे सीरीज का कार्यक्रम (सारे मैच दोपहर डेढ़ बजे से (IST)

पहला वनडे    22 सितंबर    मोहाली
दूसरा वनडे    24 सितंबर    इंदौर
तीसरा वनडे    27 सितंबर    राजकोट

एशिया कप के बाद टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज का आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। 

इसके बाद एक हफ्ते बाद ही वर्ल्ड कप का बिगुल बज जाएगा, उसके पहले वार्मअप मैच खेले जाएंगे। ऐसे में इस सीरीज को विश्व कप की फुल ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन महीने से भी ज्यादा वक्त के लिए भारत में रहने वाली है। 

22 सितंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के बाद 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है। 

वर्ल्ड कप के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज होगी, जो 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगी।

Around The Web

Uttar Pradesh

National